गाजीपुर: लोकसभा चुनाव के बाद से ही भारत संचार निगम लिमिटेड के हालात खराब होने की खबर लगातार सामने आ रही है. मोदी सरकार पार्ट वन में दूरसंचार स्वतंत्र प्रभार मंत्री रहे मनोज सिन्हा को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं. मामला दूरसंचार विभाग से जुड़ा है, जहां एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीएसएनएल के अधिकारी मनोज सिन्हा के हारने के बाद मोदी सरकार ने जिले के टावरों में भेजे जाने वाले तेल की सप्लाई रोक दी है.
- जिले के बड़सरा, करण्डा इलाके में बिजली चले जाने पर पिछले 3 सप्ताह से लोगों का नेटवर्क गायब हो जा रहा है.
- इस मामले पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है.
- इस ऑडियो में तेल की आपूर्ति न करने के लिए मनोज सिन्हा की हार का हवाला दिया जा रहा है.
- वायरल ऑडियो के मामले में शिकायतकर्ताओं ने टीडीएम साकेत वर्मा से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
- साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा टावरों पर तेल की सप्लाई रोके जाने की बात कही गई.
- दूरसंचार जिला प्रबंधक साकेत वर्मा ने इन लोगों का शिकायत पत्र लिया और ऑडियो की जांच कराकर कार्रवाई की बात कही.