गाजीपुर: नेपाल-भारत की सीमा को पूर्ण रूप से सील करने का फैसला लिया गया है. साथ ही नेपाल ने तीसरी बार अपने यहां लॉकडाउन की अवधि को 27 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. वहीं इस खबर से नेपाली नागरिक भारत-पाल सीमा की तरफ जा रहे हैं.
गाजीपुर से नेपाल के लिए निकले पैदल
लॉकडाउन बढ़ने के पश्चात शासन का सख्त निर्देश है कि सख्ती से इसका पालन कराया जाए, लेकिन जिला प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं दिख रहा है. मरदह के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब 25 की संख्या में नेपाली दिखे.
उन्होंने बताया कि वह गाजीपुर से नेपाल के लिए निकले हैं. सभी पहले गोरखपुर जाएंगे. फिर वहां से नेपाल अपने घर के लिए निकल जायेगें. उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल के बाद नेपाल बार्डर सील होने वाला है, इसलिए हम पैदल ही निकले हैं. ताकि 20 तारीख तक अपने घर पहुंच सकें.