गाजीपुर: जिले के शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में आम तोड़ने को लेकर कुछ लोगों में विवाद हो गया था. इस दौरान गुस्साए दबंगों ने तीन युवकों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फायरिंग की. घटना में एक युवक को गोली लगी है, वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
शादियाबाद थाना क्षेत्र के नेवादा गांव में आम तोड़ने को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद तीन युवकों पर कुछ दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर फायरिंग कर दी, जिसमें युवक को गोली लगी है. फिलहाल वारदात को अंजाम देने वाले दबंगों में तीन लोगों की गिरफ्तारी कर ली गई है.
ओम प्रकाश सिंह, एसपी गाजीपुर