गाजीपुर : उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरे होने पर गाजीपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में सरकार के राज्य मंत्री और जनपद के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला उपस्थित थे. प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर पूर्व की सपा सरकार पर बरसते हुए उन्होंने कहा कि 4 साल पहले सैफई राज चलता था. लोग कमर में अवैध असलहा लगाकर घूमते थे. साथ ही 2005 में मोहम्दाबाद के विधायक कृष्णानंद राय की हत्या को लेकर पूर्व की सरकार को घेरते हुए कहा कि उस वक्त तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अपराधियों के ठिकाने पर छापा मारने का आदेश मांगती रहे, लेकिन सरकार ने नहीं दिया, जिसकी वजह से वो घटना हुई. इसके अलावा उन्होंने मुख्तार अंसारी का नाम लिए बगैर कहा कि पंजाब के जेल में बंद बकरे की अम्मा कब तक खैर मनायेगी.
सपा पर साधा निशाना
उत्तर प्रदेश सरकार के 4 साल पूरा होने पर गाजीपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला थे. इसके अलावा कार्यक्रम में जमानिया विधायक सुनीता सिंह और मोहम्दाबाद विधायक अलका राय मौजूद रहीं. इस दौरान सूचना विभाग के द्वारा जारी 4 सालों के कार्यों पर आधारित पुस्तक का भी विमोचन किया गया. विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रभारी मंत्री और विधायकों के हाथों वितरित किया गया. इस दौरान प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप मंच से बोलते हुए 4 साल पूर्व की सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 4 साल पहले जो सरकार थी, वहां से सैफई परिवार का चलता था. उस सरकार में मुस्लिम तुष्टीकरण की बात की जाती थी और एक जाति का कार्य होता था. एक वर्ग विशेष के लोग कमर में अवैध असलहा लगाकर घूमा करते थे और पुलिस उन्हें पूछती भी नहीं थी. लेकिन आज हालात बदल चुके हैं. सैफई परिवार ही पूरे आरक्षण को खींच लिया करते थे जिसके चलते सिर्फ 5 जिले और एक जाति के लोग सरकारी नौकरी में भर्ती हुआ करते थे.
'2005 में तत्कालीन पुलिस अधीक्षक को नहीं दिया गया छिपे हुए अपराधियों को चेक करने की इजाजत'
सपा सरकार पर बरसते हुए राज्य मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि जो भारत विरोधी थे उन्हें पूरा सहयोग सरकार का हुआ करता था. 2005 में हुई दुर्भाग्यपूर्ण वारदात के दौरान यहां के पुलिस अधीक्षक ने उस वक्त सरकार से बार-बार अनुरोध किया था कि एक स्थान विशेष पर बिहार और अन्य जगहों से अपराधी आकर अवैध असलाहों के साथ जमे हुए हैं. वहां चेक करने का परमिशन दिया जाए, लेकिन सरकार ने ऐसा नहीं किया. लेकिन अब योगी जी की सरकार है. पंजाब की जेल में जो बकरा छिपा है उसकी अम्मी बहुत देर तक खैर नहीं मनाएगी. पूरे प्रदेश में योगी जी की सरकार ने अवसर दिया है लोग भयमुक्त होकर अपना कार्य करें.
'प्रधानी चुनाव में लोगों को प्रताड़ित करते रहे हैं आजम खान'
इस दौरान उन्होंने आजम खान पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानी का चुनाव लोग ना लड़ें, उसके लिए प्रताड़ना दी जाती थी. उस समय जो लोग पीड़ित थे उन्हें अब अवसर मिला है. वह भयमुक्त होकर अपनी बातों को कह सकते हैं. जो भारत माता को डायन बोलता था आज सपरिवार जेल के अंदर हैं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्य देखिए कि जो प्रदेश का मुख्यमंत्री रहा हो उनकी सोच कितनी नीचे चली गई है. एक ऐसा अपराधी है जिस पर गरीब और आम लोगों ने जमीन कब्जा करने के मुकदमे दर्ज कराए हैं. उस अपराधी के समर्थन में यह मुरादाबाद से साइकिल चला रहे हैं.
'अखिलेश यादव की जमीन खिसक चुकी है, इसलिए मीडिया पर भी कर रहे हैं हमला'
उन्होंने कहा कि जो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ होता है मीडिया, उस मीडिया को बुरी तरह से मारने पीटने का भी काम किए. एक मुख्यमंत्री रहा हुआ व्यक्ति बोल रहा है कि हां हमने मारा और ठीक किया है. उन्होंने बताया कि 1947 के बाद कुछ लोग भारत में रुक गए थे, एक बार फिर से बंटवारा करने के लिए. लेकिन योगी जी की सरकार ने उन सभी लोगों को ठीक कर दिया है.