ETV Bharat / state

सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए :आनंद स्वरूप शुक्ला

यूपी के गाजीपुर में महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शक्ति योजना का शुभारंभ किया गया. इस योजना का शुभारंभ करने जिले के प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सबरीमाला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए.

शक्ति योजना का शुभारंभ.
शक्ति योजना का शुभारंभ.
author img

By

Published : Oct 18, 2020, 2:07 AM IST

गाजीपुर: जिला पंचायत सभागार में शनिवार को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शक्ति योजना के शुभारम्भ किया. वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इस योजना की शुरुआत करने के बाद प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बेतुका बयान दिया. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि सबरी माला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए. जो भी धार्मिक आस्थाएं बनाई गई हैं,उनके पीछे वैज्ञानिक आधार है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां से विज्ञान की सीमाएं खत्म होती हैं वहां से अध्यात्म शुरू होता है.

इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वह बलिया कांड पर बैरिया विधायक द्वारा आरोपी के बचाव के सवाल पर किनारा करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बलिया कांड के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी हिन्दू विरोधी हैं. ये लोग राजस्थान और पालघर की घटनाओं पर ट्वीट नहीं करते. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल प्रदेश के चंद यादवों के नेता हैं. वह अपराधियों को अपने हेलीकाप्टर में घुमाते हैं.

गाजीपुर: जिला पंचायत सभागार में शनिवार को प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने शक्ति योजना के शुभारम्भ किया. वहीं महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए इस योजना की शुरुआत करने के बाद प्रभारी मंत्री ने पत्रकारों से भी बात की. इस दौरान सबरी माला मंदिर में महिलाओं के प्रवेश दिए जाने के सवाल पर उन्होंने बेतुका बयान दिया. इस सवाल का जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने कहा कि सबरी माला मंदिर में महिलाओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए. जो भी धार्मिक आस्थाएं बनाई गई हैं,उनके पीछे वैज्ञानिक आधार है. उन्होंने यह भी कहा कि जहां से विज्ञान की सीमाएं खत्म होती हैं वहां से अध्यात्म शुरू होता है.

इस दौरान मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए वह बलिया कांड पर बैरिया विधायक द्वारा आरोपी के बचाव के सवाल पर किनारा करते नजर आए. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि बलिया कांड के सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


इस दौरान उन्होंने प्रियंका गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल और प्रियंका गांधी हिन्दू विरोधी हैं. ये लोग राजस्थान और पालघर की घटनाओं पर ट्वीट नहीं करते. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए उन्होंने कहा कि वह केवल प्रदेश के चंद यादवों के नेता हैं. वह अपराधियों को अपने हेलीकाप्टर में घुमाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.