ETV Bharat / state

युवा तय करें कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या ज्वलनशील : मनोज सिन्हा - अफजाल अंसारी

गाजीपुर से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मनोज सिन्हा ने बुधवार को विपक्ष पर तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को गतिशील या ज्वलनशील गाजीपुर में से किसी एक को चुनना है.

युवा तय करें कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या ज्वलनशील: मनोज सिन्हा
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 11:48 PM IST

गाजीपुर: जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा. नारी पचदेवरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तय करना है कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या फिर ज्वलनशील.

गाजीपुर में मनोज सिन्हा नेचुनावी सभा को संबोधित किया.

भाजपा ने गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी है. सपा-बसपा गठबंधन से अफजल अंसारी का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. अफजल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं.

मनोज सिन्हा ने बुधवार को नारी पचदेवरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मंच से उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी कहती हैं कि हमें मजबूत नहीं, मजबूर सरकार चाहिए ताकि एनआरएचएम जैसा घोटाला हो सके.

गाजीपुर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं में बहकर अक्सर गलत फैसले हो जाते हैं. ऐसे ही फैसले का दंड गाजीपुर ने 60 से 70 सालों तक भोगा है. अगर दोबारा ऐसी भूल हुई तो हम गाजीपुर को इतिहास की तरफ ले जाएंगे.

इस दौरान मनोज सिन्हा ने दावा किया कि 2024 तक वाराणसी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जैसा कोई जिला नहीं होगा. मोदी सरकार के कार्यकाल में गाजीपुर के विकास पर बीते 50 सालों के बराबर खर्च किया गया है.

गाजीपुर: जिले की लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधा. नारी पचदेवरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं को तय करना है कि वे गतिशील गाजीपुर चाहते हैं या फिर ज्वलनशील.

गाजीपुर में मनोज सिन्हा नेचुनावी सभा को संबोधित किया.

भाजपा ने गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी है. सपा-बसपा गठबंधन से अफजल अंसारी का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. अफजल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं.

मनोज सिन्हा ने बुधवार को नारी पचदेवरा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया. मंच से उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बहन जी कहती हैं कि हमें मजबूत नहीं, मजबूर सरकार चाहिए ताकि एनआरएचएम जैसा घोटाला हो सके.

गाजीपुर के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि भावनाओं में बहकर अक्सर गलत फैसले हो जाते हैं. ऐसे ही फैसले का दंड गाजीपुर ने 60 से 70 सालों तक भोगा है. अगर दोबारा ऐसी भूल हुई तो हम गाजीपुर को इतिहास की तरफ ले जाएंगे.

इस दौरान मनोज सिन्हा ने दावा किया कि 2024 तक वाराणसी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में गाजीपुर जैसा कोई जिला नहीं होगा. मोदी सरकार के कार्यकाल में गाजीपुर के विकास पर बीते 50 सालों के बराबर खर्च किया गया है.

जिला - गाजीपुर      दिनांक - 27/3/2019

संवाददाता - उज्जवल कुमार राय, 7905590960

Visual in FTP _ File Name - 27March_UP_Ghazipur_ Manoj sinha reaction on Afjal Ansari

स्लग - युवाओं को तय करना है ,गाजीपुर गतिशील हो या ज्वलनशील: मनोज सिन्हा

गाजीपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर अब तलवारे खिंच गई है। कल भाजपा ने गाजीपुर सीट से मनोज सिन्हा के नाम पर मुहर लगा दी है। हालांकि बसपा सपा गठबंधन से बसपा के टिकट से अफजाल अंसारी का चुनावी मैदान में उतरना लगभग तय है। नारी पचदेवरा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि गाजीपुर के युवाओं को तय करना है कि गाजीपुर गतिशील हो या ज्वलनशील।

आपको बता दें कि अफजाल अंसारी बाहुबली मुख्तार अंसारी के भाई हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई 38 सीट पर तो कोई 40 सीट पर चुनाव लड़ रहा है। यह गठबंधन सरकार बनाने के लिए नहीं है। मंच से उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी जमकर निशाना साधा। बहन जी कहती हैं कि हमें मजबूत नहीं, मजबूर सरकार चाहिए। ताकि एनआरएचएम जैसा घोटाला हो सके। देश में जनता ने मजबूत सरकार देखी है।

भावनाओं में बहकर अक्सर गलत फैसले हो जाते हैं। जिसका दंड गाजीपुर ने 60 से 70 सालों तक होगा भोगा है। अगर दोबारा ऐसी भूल हुई तो हम गाज़ीपुर को इतिहास की तरफ ले जाएंगे। मनोज सिन्हा ने दावा किया कि 2024 तक वाराणसी के अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में  गाजीपुर जैसा कोई जिला नहीं होगा। गाजीपुर में बीते 50 सालों के बराबर या उससे ज्यादा विकास का बजट भारत सरकार ने खर्च किया है। अगर ऐसा नहीं लगता तो भाजपा पर विचार न करें।



Sent from my Samsung Galaxy smartphone.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.