ETV Bharat / state

गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आकर दंपति की मौत - यातायात नियमों की अनदेखी

गाजीपुर में ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार दम्पति की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

etv bharat
सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत.
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 2:18 PM IST

गाजीपुर : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों की दे दी है.

दरअसल, जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर निवासी शिवशंकर सिंह यादव मोड़ के पास एसएस पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं. उनकी एक पुत्री किरन सिंह, जिसकी शादी करंडा निवासी संजय सिंह के साथ हुई है. कुछ दिन पहले किरन सिंह की माता का निधन हो गया था. इसके बाद एकलौती पुत्री अपने पति संजय सिंह के साथ जंगीपुर में रहकर अपने पिता के स्कूल की देखभाल करती थी. ये लोग गाजीपुर शहर में मकान भी बनवा रहे थे. निर्माणाधीन मकान की रखवाली के लिए दोनों प्रतिदिन जंगीपुर से गाजीपुर जाते थे. रोज की तरह पति-पत्नी बाइक से गाजीपुर जा रहे थे. इस दौरान करीब चार बजे बिलैचिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर मृतका के पिता शिवशंकर सिंह समेत परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे गए. इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

गाजीपुर : जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों की दे दी है.

दरअसल, जंगीपुर थाना क्षेत्र के सआदतपुर निवासी शिवशंकर सिंह यादव मोड़ के पास एसएस पब्लिक स्कूल का संचालन करते हैं. उनकी एक पुत्री किरन सिंह, जिसकी शादी करंडा निवासी संजय सिंह के साथ हुई है. कुछ दिन पहले किरन सिंह की माता का निधन हो गया था. इसके बाद एकलौती पुत्री अपने पति संजय सिंह के साथ जंगीपुर में रहकर अपने पिता के स्कूल की देखभाल करती थी. ये लोग गाजीपुर शहर में मकान भी बनवा रहे थे. निर्माणाधीन मकान की रखवाली के लिए दोनों प्रतिदिन जंगीपुर से गाजीपुर जाते थे. रोज की तरह पति-पत्नी बाइक से गाजीपुर जा रहे थे. इस दौरान करीब चार बजे बिलैचिया मोड़ के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार दंपत्ति की मौत हो गई.

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर दुर्घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दी. सूचना मिलने पर मृतका के पिता शिवशंकर सिंह समेत परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे गए. इस संबंध में सदर कोतवाली प्रभारी विमल मिश्रा ने बताया कि शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.