गाजीपुर: जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नौ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. जुलूस निकालकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरजू पांडेय पार्क में धरना पर बैठ गए. जब डीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. डीएम कार्यालय के सामने सपाइयों ने चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर 24 लोगों को हिरासत में ले लिया.
राइफल क्लब में डीएम को पत्रक देने पहुंचे सपा कार्यकर्ता को रोके जाने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित 24 सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा उन्हें बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष आशा यादव मौजूद रहे. सीईओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता समूह में पत्रक देने पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें रोका. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां भी उड़ाई गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.
गाजीपुर: धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, हिरासत में जिलाध्यक्ष समेत 24 लोग
गाजीपुर में राइफल क्लब में डीएम को पत्रक देने पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है. पार्टी के जिलाध्यक्ष समेत 24 सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
गाजीपुर: जिले में बुधवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता नौ सूत्रीय मांगों को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे. जुलूस निकालकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सरजू पांडेय पार्क में धरना पर बैठ गए. जब डीएम ज्ञापन लेने नहीं पहुंचे तो कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. डीएम कार्यालय के सामने सपाइयों ने चक्काजाम कर नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर 24 लोगों को हिरासत में ले लिया.
राइफल क्लब में डीएम को पत्रक देने पहुंचे सपा कार्यकर्ता को रोके जाने पर धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इस दौरान पुलिस ने सपा के कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर दिया. जिलाध्यक्ष रामधारी यादव सहित 24 सपाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस द्वारा उन्हें बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस दौरान जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश कुशवाहा, महिला जिलाध्यक्ष आशा यादव मौजूद रहे. सीईओ सिटी गोपीनाथ सोनी ने बताया कि सपा कार्यकर्ता समूह में पत्रक देने पहुंचे थे. पुलिस ने उन्हें रोका. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन्स की धज्जियां भी उड़ाई गई. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है.