गाजीपुर: जनपद में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नवीन श्रीवास्तव के चाचा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने गाजीपुर पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने गंगा यात्रा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब से वह मुख्यमंत्री पद से हटे हैं, वह डिप्रेशन में हैं. जब वह बाते बोलते हैं, तो उन्हें अपने कार्यकाल के बारे में सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या अखिलेश यादव ने पिछड़ा वर्ग के किस नेता को अपने पार्टी में उपमुख्यमंत्री बनाया था. पिछड़ा वर्ग केवल अखिलेश यादव का परिवार नहीं है.
विपक्ष कर रहा वोट बैंक की राजनीति
मीडिया से बातचीत करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा पीएफआई सिमी का बदला हुआ रूप है. देश में सीए के विरोध में जो घटनाक्रम हुए हैं या हो रहे हैं, कांग्रेस सपा और बसपा के उकसावे के कारण हुई है. उत्तर प्रदेश में 20 शाहिनबाग जैसा नाटक हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों को केवल मुस्लिम वोट प्राप्त करने का लक्ष्य है, देश से उनका कोई लेना-देना नहीं है.
इसे भी पढ़ें - राहुल गांधी अगर बेरोजगार हैं तो बीजेपी में आएं, हम काम देंगेः केशव प्रसाद मौर्य
केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि विपक्ष जब सत्ता में था तो प्रदेश बदहाली की अवस्था में था. अन्य सरकारों ने गंगा के नाम से इतने पैसे खर्च किए गए, लेकिन कुछ भी जमीन पर नजर नहीं आया. आज हम गंगा को सरकार और समाज के माध्यम से जोड़कर निर्मल करने का प्रयास कर रही है. गंगा की कोई जाति,धर्म नहीं है. वह सबका कल्याण करने वाली हैं.