गाजीपुर: प्रेस इंफॉरमेशन ब्यूरो ने गुरुवार को ग्रामीण पत्रकार कार्यशाला का आयोजन किया. भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से कार्यशाला का आयोजन गाजीपुर जिला पंचायत सभागार में किया गया. कार्यशाला को पीआईबी के अपर महानिदेशक आरपी सरोज ने संबोधित किया. इस दौरान पीआईबी की ओर से भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई.
बता दें कि कार्यशाला में भारत सरकार की ओर से पत्रकारों के हितों और कल्याण के लिए लागू की गई योजनाओं के बारे में पत्रकारों की जानकारी दी गई. इस मौके पर जिले के तमाम प्रशासनिक अफसर भी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या पहुंचे संजय राउत, कहा- भाजपा का शिवसेना से रिश्ता टूट चुका है
एडीजी प्रेस इनफॉरमेशन ब्यूरो लखनऊ आरपी सरोज ने बताया कि पीआईबी की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया है. इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई. साथ ही पत्रकारों से जुड़े हितों और योजनाओं की तफ्सील से जानकारी दी गई.