ETV Bharat / state

गाजीपुर: पूर्व सैनिक की पिटाई का मामला, थानाध्यक्ष समेत 3 सिपाही सस्पेंड - गाजीपुर समाचार

गाजीपुर में पुलिस ने पूर्व सैनिक और उनके परिजनों को बेरहमी से पिटाई कर दी थी. मामले की जांच के बाद थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक समेत तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है.

inspector and 3 constables suspended
आरोपी थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया था.
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 1:48 PM IST

गाजीपुर: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने पूर्व सैनिक और उनके परिजनों को बेरहमी से पीटा है. पूर्व सैनिक के चोट के निशान वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. मामले की जांच कर रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक समेत तीन आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया गया है.


नगसर पुलिस अपराधी झनकू पांडेय की तलाश में जुटी थी. पीड़ित की मानें तो उनकी बड़ी माता माया देवी का निधन 15 जुलाई को हुआ, जिसके बाद 27 जुलाई को उनका ब्रह्मभोज होना तय था. तैयारियां की जा रही थी. तभी अचानक उनके घर थाना प्रभारी नगसर हाल्ट रमेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घर की तलाशी ली और घर में भी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. इसके बाद पुलिस परिवार के नौ लोगों को थाने ले जाकर बेरहमी से उनकी पिटाई की.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
पुलिस ने सुशील पांडेय, कमल कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, निर्भय पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, विशाल पांडेय, विक्की पांडेय को गाड़ी से थाने लाया. वहां भी उनकी जमकर पिटाई की गई. पुलिसिया बर्बरता की दास्तान सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पीड़ित परिवार का हाल जानने नूरपुर गांव पहुंचे थे.

जांच के बाद कार्रवाई
प्रभारी मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सीओ जमानिया को इस पूरे मामले की जांच सौंपी थी. बीते दिनों जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, जिसके बाद आरोपित तत्कालीन थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं उप निरीक्षक कृष्णा यादव सहित तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

गाजीपुर: जिले में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. आरोप है कि पुलिस ने पूर्व सैनिक और उनके परिजनों को बेरहमी से पीटा है. पूर्व सैनिक के चोट के निशान वाली फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से आरोपी थानाध्यक्ष नगसर रमेश कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया. मामले की जांच कर रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाए गए थानाध्यक्ष, उपनिरीक्षक समेत तीन आरक्षियों को सस्पेंड कर दिया गया है.


नगसर पुलिस अपराधी झनकू पांडेय की तलाश में जुटी थी. पीड़ित की मानें तो उनकी बड़ी माता माया देवी का निधन 15 जुलाई को हुआ, जिसके बाद 27 जुलाई को उनका ब्रह्मभोज होना तय था. तैयारियां की जा रही थी. तभी अचानक उनके घर थाना प्रभारी नगसर हाल्ट रमेश कुमार दल बल के साथ पहुंचे. उन्होंने घर की तलाशी ली और घर में भी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट और बदसलूकी की. इसके बाद पुलिस परिवार के नौ लोगों को थाने ले जाकर बेरहमी से उनकी पिटाई की.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान
पुलिस ने सुशील पांडेय, कमल कुमार पांडेय, अविनाश पांडेय, निर्भय पांडेय, इंद्रजीत पांडेय, भूपेंद्र पांडेय, विशाल पांडेय, विक्की पांडेय को गाड़ी से थाने लाया. वहां भी उनकी जमकर पिटाई की गई. पुलिसिया बर्बरता की दास्तान सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसके बाद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लिया. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रभारी मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने पीड़ित परिवार का हाल जानने नूरपुर गांव पहुंचे थे.

जांच के बाद कार्रवाई
प्रभारी मंत्री एवं संसदीय कार्य राज्यमंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने सीओ जमानिया को इस पूरे मामले की जांच सौंपी थी. बीते दिनों जिलाधिकारी ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी थी, जिसके बाद आरोपित तत्कालीन थानाध्यक्ष रमेश कुमार एवं उप निरीक्षक कृष्णा यादव सहित तीन आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.