गाजीपुर : शहर के एक निजी मैरेज हाल में सोमवार काे साहित्य चेतना समाज की तरफ से साहित्य चेतना महोत्सव 2023 के तहत 38वां वार्षिक पुरस्कार वितरण व गाजीपुर गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने सांसद राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि वह देश काे फिर से गुलाम बनाने की साजिश रच रहे हैं.
आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कहा कि राहुल गांधी देश के लोकतंत्र और संस्कृति का अपमान कर रहे हैं. हमने गोरों से देश की आजादी की लड़ाई लड़ी. उन्होंने देश की स्वतंत्रता पर भी दाग लगाने की कोशिश की है. राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिया गया बयान ठीक नहीं है. इससे देश की बदनामी हुई. देश को फिर से कई साल पीछे धकेलने की काेशिश की जा रही है. राहुल गांधी काे अपने दिए बयान पर सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. उनका बयान निंदनीय है. कांग्रेस काे इस पर विचार करना चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने की. इस दौरान आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार काे गाजीपुर गौरव से सम्मानित किया गया. इसी कड़ी में कार्यक्रम के दौरान कई अन्य लोगों काे भी सम्मानित किया गया. मीडिया से बातचीत के दौरान इंद्रेश कुमार ने गाजीपुर आने और साहित्यक चेतना कार्यक्रम को लेकर गाजीपुर और आयोजकों का धन्यवाद दिया. उन्होंने आयोजन की कुछ जानकारियां भी साझा की.
यह भी पढ़ें : एक ब्रिज के संघर्ष की रोचक कहानी, 54 साल बाद प्रस्ताव मंजूर, सात साल में बनकर तैयार