गाजीपुर: जिले में शहीद जवान श्याम नारायण की पहली पुण्यतिथि का कार्यक्रम आयोजित किया गया. सीआरपीएफ के शहीद जवान श्याम नारायण के पैतृक गांव बिरनों के हसनपुरा में शहादत दिवस मनाया गया. शहादत दिवस के अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने देश के इस वीर सपूत को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.
इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग लहुरी काशी वासी बिरनो पहुंचे. लोगों ने गाजीपुर के वीर सपूत को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया. लोगों ने कहा कि गाजीपुर की धरती शहीदों की धरती है, भारत माता की सेवा में गाजीपुर के सपूत सदैव तत्पर रहेंगे. शहीद के पुत्र अरविंद ने बताया कि पिता के शहादत को प्रत्येक वर्ष शहादत दिवस के रूप में मनाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- दुष्कर्म मामले की जांच में लापरवाही बरतने पर एसपी सख्त, SHO, ASI और कॉन्स्टेबल निलंबित