ETV Bharat / state

मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर चला प्रशासन का बुलडोजर

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 12:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की गई है. इस अवैध अपार्टमेंट को जिला प्रशासन के द्वारा गिराया जा रहा है.

गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर कार्रवाई.
गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर कार्रवाई.

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार करवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश मिश्रा के चंदन नगर कॉलोनी में स्थित 6 मंजिला अपार्टमेंट पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.

गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर कार्रवाई.

बता दें कि रविवार की सुबह करीब सात बजे से इस अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन की मानें तो नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र यानी मास्टर प्लान से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर यह निर्माण कराया गया था. यह निर्माण 2010 में कराया गया. अब मास्टर प्लान के द्वारा आरबीओ एक्ट के तहत करवाई की जा रही है.

etv bharat
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई.

मौके पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. छह थानों की फोर्स मौके पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष भी प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखेगा. बता दें कि गणेश मिश्रा के अपार्टमेंट के ठीक बगल में उनका घर भी है.

etv bharat
अवैध तरीके से बनाया गया था अपार्टमेंट.

मौके पर एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीओ सिटी ओजस्‍वी चावला, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा और तहसीलदार मुकेश सिंह मौजूद हैं. जिला प्रशासन की इस करवाई से मुख्‍तार अंसारी के करीबियो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी के करीबियों पर जिला प्रशासन की ओर से लगातार करवाई की जा रही है. मुख्तार अंसारी के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रॉपर्टी डीलर गणेश मिश्रा के चंदन नगर कॉलोनी में स्थित 6 मंजिला अपार्टमेंट पर जिला प्रशासन का बुलडोजर चल रहा है.

गणेश मिश्रा के अवैध अपार्टमेंट पर कार्रवाई.

बता दें कि रविवार की सुबह करीब सात बजे से इस अवैध निर्माण को ढहाना शुरू कर दिया गया. जिला प्रशासन की मानें तो नियत प्राधिकारी विनियमित क्षेत्र यानी मास्टर प्लान से मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर यह निर्माण कराया गया था. यह निर्माण 2010 में कराया गया. अब मास्टर प्लान के द्वारा आरबीओ एक्ट के तहत करवाई की जा रही है.

etv bharat
जिला प्रशासन ने की कार्रवाई.

मौके पर जिला प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं. छह थानों की फोर्स मौके पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक पीड़ित पक्ष भी प्रेस वार्ता कर अपना पक्ष रखेगा. बता दें कि गणेश मिश्रा के अपार्टमेंट के ठीक बगल में उनका घर भी है.

etv bharat
अवैध तरीके से बनाया गया था अपार्टमेंट.

मौके पर एडीएम राजेश सिंह, एसडीएम सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, सीओ सिटी ओजस्‍वी चावला, कोतवाल विमल कुमार मिश्रा और तहसीलदार मुकेश सिंह मौजूद हैं. जिला प्रशासन की इस करवाई से मुख्‍तार अंसारी के करीबियो में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.