गाजीपुर: वाराणसी रेंज आईजी के. सत्यनारायण ने मंगलवार को सैदपुर कोतवाली का निरीक्षण किया. इस दौरान कोतवाली के विभिन्न व्यवस्थाओं को देखा और कोतवाली परिसर में साफ-सफाई के साथ अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिए. आईजी के सत्यनारायण ने सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, कार्यालय, मेस, बैरक और थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधितों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली.
इसके बाद उन्होंने थाने के माल खाने में मौजूद असलहों के रख-रखाव को देखा. हथियारों की साफ-सफाई और उसके रख-रखाव संबंधी आदेश संबंधित को दिया. विभिन्न रजिस्टरों को चेक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. थाने पर हो रहे निर्माण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण करते कार्य की गुणवत्ता को परखा. गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को निर्देश दिया.
साथ ही अधिकारियों को हिदायत दी कि थाने में आने वाले पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए. वहीं, मामलों का तत्काल निराकरण किया जाए. लंबित विवेचनाओं को शीघ्र पूर्ण करें. अपराधियों के साथ सख्ती से पेश आए. यदि किसी के द्वारा कही घटना की सूचना मिलती है तो तत्काल मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढे़ं- संयुक्त निदेशक वाराणसी ने गाजीपुर के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण