ETV Bharat / state

मुख्तार के इस करीबी को मिली ये अच्छी खबर, लेकिन देर से; जानिए क्यों - गाजीपुर समाचार

उत्तर प्रदेश में माफिया और उनके गैंग पर योगी सरकार लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के कई जिलों में माफिया के अवैध कब्जों को ध्वस्त किया जा रहा है. हालांकि, गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम कादरी के शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण पर सोमवार को हाईकोर्ट ने रोक लगा दी.

ghazipur news
मुख्‍तार के करीबी के शम्मे हुसैनी अस्पताल के ध्वस्तीकरण पर हाइकोर्ट ने लगाई राेक.
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:06 AM IST

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने के मूड है, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम कादरी को राहत दी है. हाईकोर्ट ने सोमवार को मो. आजम कादरी के वीर अब्दुल हमीद सेतु के बगल में बने शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है. हालांकि, ध्वस्तीकरण से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज की जा चुकी है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीन नवंबर तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी है. मौके से पुलिस ने जेसीबी और पोकलेन मशीन हटा ली हैं.


एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने 3 नवंबर तक ध्वस्तीकरण को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद मौके पर की जा रही सभी तरह की ध्वस्तीकरण गतिविधियां रोक दी गई हैं. हाईकोर्ट के स्टे के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने डीएम की अगुवाई वाली गठित बोर्ड से ध्वस्तीकरण रोकने की अपील की थी, जहां उनकी अपील खारिज हो गई, जिसके बाद शनिवार से शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल एवं उसकी अन्य इमारतों को ध्वस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. 3 दिन तक चले ध्वस्तीकरण से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज की जा चुकी है. फिलहाल जिला प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का काम कोर्ट के आदेश के बाद रोक दिया है.

गाजीपुर: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर प्रशासन बड़ी कार्रवाई करने के मूड है, लेकिन सोमवार को हाईकोर्ट ने मुख्तार अंसारी के करीबी मो. आजम कादरी को राहत दी है. हाईकोर्ट ने सोमवार को मो. आजम कादरी के वीर अब्दुल हमीद सेतु के बगल में बने शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल के ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है. हालांकि, ध्वस्तीकरण से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज की जा चुकी है. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जिला प्रशासन ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद तीन नवंबर तक ध्वस्तीकरण की कार्रवाई रोक दी है. मौके से पुलिस ने जेसीबी और पोकलेन मशीन हटा ली हैं.


एसडीएम सदर प्रभास कुमार ने बताया कि हाईकोर्ट ने 3 नवंबर तक ध्वस्तीकरण को यथास्थिति बनाए रखने का आदेश जारी किया है, जिसके बाद मौके पर की जा रही सभी तरह की ध्वस्तीकरण गतिविधियां रोक दी गई हैं. हाईकोर्ट के स्टे के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने राहत की सांस ली है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को अस्पताल प्रशासन ने डीएम की अगुवाई वाली गठित बोर्ड से ध्वस्तीकरण रोकने की अपील की थी, जहां उनकी अपील खारिज हो गई, जिसके बाद शनिवार से शम्मे हुसैनी हॉस्पिटल एवं उसकी अन्य इमारतों को ध्वस्त किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. 3 दिन तक चले ध्वस्तीकरण से मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग जमींदोज की जा चुकी है. फिलहाल जिला प्रशासन ने ध्वस्तीकरण का काम कोर्ट के आदेश के बाद रोक दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.