गाजीपुर: जिले में लगातार बढ़ रहे कोराना मरीजों के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. हॉटस्पॉट इलाके और आस-पास के गांव में स्क्रीनिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 43 सर्वे टीमों का गठन किया है.
40 स्थानों से कोरोना संक्रमित
गाजीपुर जिले में कुल 23 नए हॉटस्पॉट बनाए गए हैं. ग्रामीण व शहरी इलाकों में कुल 40 स्थानों से कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन इलाकों में सर्वेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 43 टीमों का गठन किया गया है. इससे पहले भी कुछ टीमें संक्रमित गांवों में सर्वेक्षण का काम कर रही हैं.
आरोग्य सेतु ऐप के लिए कर रही जागरूक
टीम में आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों को भी लगाया गया है. आशा कार्यकत्रियां गांव गांव जाकर होम क्वारंटाइन किए गए लोगों की स्थिति के बारे में जानकारी ले रही हैं. साथ ही गांव में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना की एडवाइजरी के बारे में जानकारी दे रही हैं. विभाग की टीम लोगों से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिए भी जागरूक कर रही है.