गाजीपुर: परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को शासन प्रतिवर्ष स्कूली बैग निशुल्क उपलब्ध कराता है, ताकि छात्र विद्यालय पहुंच कर अपने भविष्य बना सके. लेकिन जनपद गाजीपुर में शासन के द्वारा चलाए जा रहे इस योजना का विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों ही पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. यहां के एक स्कूल में करीब 1500 से ज्यादा स्कूली बैग अधजली अवस्था में मिले हैं, जिसका किसी ने वीडियो बना कर शोसल मीडिया पर डाल दिया, वीडियो जब वायरल हुआ तो अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए.
जी हां, जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक विद्यालय के अंदर करीब 1500 से ऊपर स्कूली बैग अध जली अवस्था में देखा गया है. पड़ताल में पता चला कि यह वीडियो बीआरसी जमानिया के प्रांगण का है. जहां पर दो दिसंबर को देर शाम यह सभी बैग फेंके गए थे.
जानकारी के अनुसार 10 मई 2021 की दोपहर करीब 2:30 बीआरसी के गोदाम में आग लग गया थी, जिसमें सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों को वितरण करने के लिए रखे स्कूली बैग जल गए थे. बगल में ही दमकल विभाग के कर्मचारी एवं वाहन होने के कारण आग पर जल्द काबू पा लिया गया था. जिससे नुकसान कम हुआ था. विभाग कागजों में बैग का वितरण कर चुका था, इसलिए उस वक्त इन बैगों को फेंकने की बजाय 7 महीने बाद फेंक कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर लिया.
यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लुंगी और जालीदार गोल टोपी वाला गुंडा कहकर किसकी ओर किया इशारा..
यह घटना कहीं न कहीं विभागीय उदासीनता या लापरवाही दर्शाती है. छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ पर हमने बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव से बात की, तो उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से हुई है और वह इसकी जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप