गाजीपुर: जिले के शादियाबाद के गुरैनी चट्टी के पास बस की चपेट में आने से एक किशोरी की मौत हो गई. छात्रा को स्कूल जाने में देरी हो रही थी. इस दौरान साइकिल से राशन लेकर घर वापस लौट रही छात्रा बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं स्थानीय लोग सड़क जाम कर मुआवजे और बस के मालिक को बुलाने की मांग कर रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया.
बस की चपेट में आने से किशोरी की मौत
- मामला शादियाबाद के सरायकुबरा गांव का है.
- गांव के रामायण चौहान की 16 वर्षीया पुत्री बबीता चौहान गुरुवार की सुबह साइकिल से सामान लेने गई थी.
- किशोरी घर लौटते समय गुरैनी चट्टी के पास बस की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
- घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया.
- घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया.
इसे भी पढ़ें- हरदोई: घने कोहरे के कारण यात्री बस पलटी, चार लोग घायल
हाई स्कूल में पढ़ने वाली बबीता राशन लेकर घर जा रही थी ताकि वह समय से स्कूल पहुंच जाए. तभी वह अचानक सामने से आ रही बस की चपेट में आ गई. बस के धक्के से वह घायल हो गई और उसकी मौत हो गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. समुचित धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
-कुलभूषण ओझा, सीओ