गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जनपद में 14 मार्च को एक किशोरी को घर से बुलाकर चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. मामले में गुरुवार को पुलिस ने मामले के चार आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया. आरोपियों के पास से पुलिस ने एक बाइक, दो मोबाइल फोन और एक पेन ड्राइव भी बरामद की है. पुलिस ने सभी के खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामला सदर कोतवाली क्षेत्र में 14 मार्च को सामने आया था. एक किशोरी के साथ हुई रेप की घटना उस वक्त सामने आई थी जब उसके घर पहुंचने के बाद उसकी हालत गंभीर होने लगी. परिवार वाले उसे आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां किशोरी की हालत बिगड़ती देख परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. परिजनों के तहरीर के आधार पर कोतवाली में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.
पुलिस ने मामले से संबंधित आरोपी दीपक बिन्द उर्फ गोपी उम्र करीब 19 वर्ष, सूरज बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष, सूरज उर्फ नीरज बिन्द उम्र करीब 18 वर्ष और चन्दन बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम मिरनपुर सक्का थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर को मीरनपुर हाईवे मोड़ तिराहे से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के पास से 02 मोबाइल 01 बाइक और व एक पेन ड्राइव बरामद की गई है. पुलिस सभी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है.
गिरफ्तार आरोपियों में एक युवक किशोरी के जान पहचान वाला बताया जा रहा है. जांच में पता चला है कि उसी युवक ने घर से किशोरी को बुलाया था और फिर एक जगह ले जाकर उसने और उसके तीन साथियों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने दो दिन में चारों आरोपियों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा करते दिया.