ETV Bharat / state

गाजीपुर पुलिस को मिली सफलता, 25 हजार के इनामिया बदमाश को किया गिरफ्तार

गाजीपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित है, जिसकी तलाश काफी लंबे समय से पुलिस को थी.

गोजीपुर पुलिस
गोजीपुर पुलिस
author img

By

Published : Dec 11, 2022, 10:53 AM IST

Updated : Dec 11, 2022, 5:17 PM IST

गाजीपुर: जनपद के दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास पुलिस और 25 हजार के इनामिया के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह

दरअसल, गाजीपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना इलाके में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नगसर थाना इलाके के रेलवे क्रोसिंग के पास भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए दिलदारनगर की तरफ भागने लगा. जिसकी सूचना नगसर थाने की टीम से कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद क्षेत्र में भ्रमण स्वाट टीम और दिलदारनगर थाने की टीम ने घेराबंदी शरू कर दी. फिर 25 हजार का इनामिया बदमाश जितेंद्र कुमार को दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास घेर लिया.

पुलिस से अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वो गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र कुमार वाराणसी का रहने वाला है. बदमाश जहरखुरानी कर लूट की घटना को अंजाम देता था. साथ ही अन्य घटनाओं में शामिल था, जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें- नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस विभाग के 42 पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

गाजीपुर: जनपद के दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास पुलिस और 25 हजार के इनामिया के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान बदमाश जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है.

जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह

दरअसल, गाजीपुर पुलिस द्वारा विभिन्न थाना इलाके में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में नगसर थाना इलाके के रेलवे क्रोसिंग के पास भी वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बाइक से आ रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए दिलदारनगर की तरफ भागने लगा. जिसकी सूचना नगसर थाने की टीम से कंट्रोल रूम को दी. इसके बाद क्षेत्र में भ्रमण स्वाट टीम और दिलदारनगर थाने की टीम ने घेराबंदी शरू कर दी. फिर 25 हजार का इनामिया बदमाश जितेंद्र कुमार को दिलदारनगर थाना इलाके के रकसहा मोड़ के पास घेर लिया.

पुलिस से अपने आप को घिरता देख बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वो गिर गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और इलाज के लिए जिला अस्पताल लाई. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश जितेंद्र कुमार वाराणसी का रहने वाला है. बदमाश जहरखुरानी कर लूट की घटना को अंजाम देता था. साथ ही अन्य घटनाओं में शामिल था, जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें- नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, इस विभाग के 42 पदों के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी

Last Updated : Dec 11, 2022, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.