गाजीपुरः जनपद में हाल में आगामी नगर पालिका और नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के संगठन की बैठक के जिला प्रभारी अशोक मिश्रा के नेतृत्व में की गई. इस बैठक में जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह समेत जिला के सभी मंडल अध्यक्ष और पदाधिकारी भी मौजूद रहे. इस दौरान आगामी नगरपालिका और नगर पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई.
इस दौरान बातचीत में जिला प्रभारी अशोक मिश्रा ने बताया कि जो भी कार्य प्रदेश और केंद्र स्तर से दिए जाते हैं, हम समय-समय पर उसकी समीक्षा करते रहते हैं. वह कार्य कहां तक पहुंचा है. जिससे लोगों कि शिकायत न आए. इस दौरान तेलंगाना में हुए कार्यसमिति की बैठक को लेकर भी यहां पर चर्चा की गई. इस पर उन्होंने बताया कि केंद्रीय समिति की बैठक में संगठन स्तर पर जो भी प्रस्ताव पारित किए गए थे. उनपर विशेष रूप से चर्चा कर लोगों से जानकारी ली गई. जिससे हमारा संगठन और मजबूत हो. वहीं उन्होंने आगामी नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि हर हाल में सभी नगर पंचायत और नगर पालिका के चुनाव में हम जीत हासिल करेंगे.
यह भी पढ़ें-इटावा में पहली बार दिखा गुलाबी रंग का दुर्लभ सांप
इस दौरान उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की सभी विधानसभा सीटों पर जीत के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित हैं और वे नगर पालिका चुनाव में भी इसी उत्साह के साथ जीतना चाहते हैं लेकिन हमने विधान परिषद चुनाव में उन्हें बता दिया है कि हमारे वोट और मतदान प्रतिशत बढ़ा है. हम इस बार नगरपालिका और नगर पंचायत को जीतेंगे. समाजवादी पार्टी चुनाव में चाहे जो भी गठबंधन करे लेकिन हम उसे शिकस्त जरूर देंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप