गाजीपुर: विंग कमांडर अभिनंदन के वापस लौटने के बाद पूरा देश उनके स्वागत में लगा था. वहीं दूसरी तरफ एलओसी पर पाकिस्तानी सेना संघर्ष विराम का उल्लंघन कर लगातार गोलियां बरसाने में लगी है. भारतीय सेना भी पाकिस्तानियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इसमें गाजीपुर निवासी सेना के जवान श्याम नारायण शहीद हो गए.
एक मार्च को जहां अभिनंदन वापस भारत आए, वहीं उसी दिन राजौरी में मुठभेड़ के दौरान गाजीपुर के हसनपुर फतेहपुर के निवासी श्याम नारायण यादव को गोली लग गई. इलाज के दौरान बीती रात वह शहीद हो गए. शहीद के परिजनों का कहना है कि पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए. उन्होंने पीएम मोदी से निवेदन करते हुए कहा कि अब पाकिस्तान से आर-पार की जंग होनी चाहिए.
शहीद की पत्नी प्रमिला देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. शाहिद के बेटे प्रवीण का कहना है कि पाकिस्तान जिस भाषा में समझे उसे उस भाषा में समझाना चाहिए. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि समझौता एक्सप्रेस को रद्द करना चाहिए.