ETV Bharat / state

गाजीपुर: रामलीला मैदान में अवैध निर्माण पर चली जेसीबी, प्रशासन ने कराया ध्वस्त

यूपी के गाजीपुर जिले में अवैध निर्माण के खिलाफ जिला प्रशासन ने सख्ती करते हुए बड़ी कार्रवाई की है. प्रशासन ने रामलीला मैदान पर हुए अवैध निर्माण को रविवार को ध्वस्त कर दिया.

etv bharat
अवैध निर्माण पर चली प्रशासन की जेसीबी.
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 4:36 AM IST

गाजीपुर: जनपद के प्राचीन रामलीला कमेटी 'हरिशंकरी' गाजीपुर के लंका स्थित भूखंड पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर रविवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. नायब तहसीलदार 'सदर' और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध रूप से किए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता ने बताया कि रामलीला के चार नम्बर गेट के पश्चिम तरफ कमेटी के भूखंड पर भूमाफिया कब्जा कर रहे थे. टेंट और शेड की आड़ में निर्माण कार्य चल रहा था. इस मामले की शिकायत के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया, जहां जेसीबी से अवैध निर्माण को तुड़वाया गया. इसके दो महीने बाद दबंगों ने रामलीला की दीवार से शेड बनाकर निर्माण शुरू कर दिया. वहीं दर्जनों मवेशी बांधकर दूध बेचने का कार्य शुरू हो गया. कमेटी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से दोबारा कब्जे की शिकायत की. तब तक दबंग भू माफियाओं द्वारा पक्का निर्माण करते हुए छत की ढलाई भी कर दी गई थी.

वहीं, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया. इससे भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल दबंगों का सामान और मवेशी मौके पर ही हैं. रामलीला कमेटी का कहना है कि जब तक दबंगों के खिलाफ कड़ी करवाई नहीं होगी, तब तक वे नहीं मानेंगे क्योंकि भूमाफिया लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

गाजीपुर: जनपद के प्राचीन रामलीला कमेटी 'हरिशंकरी' गाजीपुर के लंका स्थित भूखंड पर दबंगों द्वारा कब्जा किए जाने की शिकायत पर रविवार को जिला प्रशासन हरकत में आया. नायब तहसीलदार 'सदर' और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से अवैध रूप से किए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त किया गया.

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष दीना नाथ गुप्ता ने बताया कि रामलीला के चार नम्बर गेट के पश्चिम तरफ कमेटी के भूखंड पर भूमाफिया कब्जा कर रहे थे. टेंट और शेड की आड़ में निर्माण कार्य चल रहा था. इस मामले की शिकायत के बाद तत्कालीन जिलाधिकारी ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रभास कुमार को कार्रवाई का निर्देश दिया, जहां जेसीबी से अवैध निर्माण को तुड़वाया गया. इसके दो महीने बाद दबंगों ने रामलीला की दीवार से शेड बनाकर निर्माण शुरू कर दिया. वहीं दर्जनों मवेशी बांधकर दूध बेचने का कार्य शुरू हो गया. कमेटी ने जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से दोबारा कब्जे की शिकायत की. तब तक दबंग भू माफियाओं द्वारा पक्का निर्माण करते हुए छत की ढलाई भी कर दी गई थी.

वहीं, जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को गिरा दिया. इससे भू-माफियाओं में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल दबंगों का सामान और मवेशी मौके पर ही हैं. रामलीला कमेटी का कहना है कि जब तक दबंगों के खिलाफ कड़ी करवाई नहीं होगी, तब तक वे नहीं मानेंगे क्योंकि भूमाफिया लगातार ऐसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.