ETV Bharat / state

अधिकारी गए थे अतिक्रमण हटाने, लेखपाल पर लग गया रिश्वत लेने का आरोप - सपा नेता बजरंगी यादव

भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई. इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल में नजूल की भूमि पर करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला.

जिला प्रशासन गया अतिक्रमण हटाने तो लेखपाल पर लगा रिश्वत लेने का आरोप
जिला प्रशासन गया अतिक्रमण हटाने तो लेखपाल पर लगा रिश्वत लेने का आरोप
author img

By

Published : Mar 7, 2021, 6:33 PM IST

गाजीपुर : भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल में नजूल की भूमि पर करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला.

यह भी पढ़ें : 4 साल से 4 शिक्षक फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर कर रहे थे नौकरी, बर्खास्त

लेखपाल पर धन उगाही का आरोप

सपा नेता बजरंगी यादव समेत आधा दर्जन लोगों के भवन व बाउंड्रीवाल पर बुल्डोजर चलाया जा रहा था. उसी वक्त एसडीएम के सामने सपा नेता ने लेखपाल पर भारी धन उगाही करने व नजूल की भूमि पर मकान निर्माण में सहयोग करने का आरोप लगाया. इस दौरान एसडीएम सदर के सामने ही लेखपाल पर छत की ढलाई कराने के लिए एक लाख और दीवार खड़ा करने के लिए 50 की धन उगाही का भी आरोप लगाया गया.

पुलिस अधीक्षक आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ अवैध निर्माण

बता दें कि जनपद गाजीपुर का यह छोटा महादेवा इलाका जो सदर कोतवाली इलाके में आता है, पुलिस अधीक्षक आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी निवास करते हैं. फिर भी इस इलाके में क्षेत्र के एक लेखपाल के सह पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इस बात की जानकारी एसडीएम सदर को हुई. इस पर रविवार को वह अपने पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे. एक-एक कर सभी अवैध मकानों व उनकी बाउंड्री को गिरवाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, 8 मार्च तक लिए जाएंगे आपत्ति

सपा नेता से मांगा लेखपाल को पैसा देने का प्रमाण

इस दौरान सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव ने एसडीएम के साथ ही खड़े लेखपाल शिवजी सिंह पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा छत की ढलाई के लिए एक लाख और दीवार खड़ा करने के लिए 50 हजार लिया गया. तब उन्होंने निर्माण करने की सहमति दी थी. हालांकि इस दौरान एसडीएम अपने लेखपाल का बचाव करते नजर आए. उन्होंने सपा नेता से लेखपाल को पैसा देने का प्रमाण देने की बात कही.

जमीन जल निगम द्वारा एसटीपी बनाने के लिए चिन्हित

वहीं, इस मामले में एसडीएम सदर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर करीब 25 लोगों पर मुकदमा किया गया है. यह जमीन जल निगम द्वारा एसटीपी बनाने के लिए चिन्हित की गयी है. कई अन्य सरकारी कामों के लिए जमीन आरक्षित है. बावजूद इसके लोगों द्वारा इस पर अतिक्रमण किया गया है. इसकी जानकारी पर यह कार्यवाही की गई है. वहीं, लेखपाल पर लगाए गए आरोपों के बाबत उन्होंने प्रमाण उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

गाजीपुर : भूमाफिया के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. इसी क्रम में रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल में नजूल की भूमि पर करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जों पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला.

यह भी पढ़ें : 4 साल से 4 शिक्षक फर्जी डॉक्यूमेंट लगाकर कर रहे थे नौकरी, बर्खास्त

लेखपाल पर धन उगाही का आरोप

सपा नेता बजरंगी यादव समेत आधा दर्जन लोगों के भवन व बाउंड्रीवाल पर बुल्डोजर चलाया जा रहा था. उसी वक्त एसडीएम के सामने सपा नेता ने लेखपाल पर भारी धन उगाही करने व नजूल की भूमि पर मकान निर्माण में सहयोग करने का आरोप लगाया. इस दौरान एसडीएम सदर के सामने ही लेखपाल पर छत की ढलाई कराने के लिए एक लाख और दीवार खड़ा करने के लिए 50 की धन उगाही का भी आरोप लगाया गया.

पुलिस अधीक्षक आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर हुआ अवैध निर्माण

बता दें कि जनपद गाजीपुर का यह छोटा महादेवा इलाका जो सदर कोतवाली इलाके में आता है, पुलिस अधीक्षक आवास से मात्र 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. यहां जनपद के जिम्मेदार अधिकारी भी निवास करते हैं. फिर भी इस इलाके में क्षेत्र के एक लेखपाल के सह पर अवैध निर्माण कराया जा रहा था. इस बात की जानकारी एसडीएम सदर को हुई. इस पर रविवार को वह अपने पूरे लाव लश्कर के साथ अतिक्रमण स्थल पर पहुंचे. एक-एक कर सभी अवैध मकानों व उनकी बाउंड्री को गिरवाना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ें : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची जारी, 8 मार्च तक लिए जाएंगे आपत्ति

सपा नेता से मांगा लेखपाल को पैसा देने का प्रमाण

इस दौरान सपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य बजरंगी यादव ने एसडीएम के साथ ही खड़े लेखपाल शिवजी सिंह पर आरोप लगाया कि इनके द्वारा छत की ढलाई के लिए एक लाख और दीवार खड़ा करने के लिए 50 हजार लिया गया. तब उन्होंने निर्माण करने की सहमति दी थी. हालांकि इस दौरान एसडीएम अपने लेखपाल का बचाव करते नजर आए. उन्होंने सपा नेता से लेखपाल को पैसा देने का प्रमाण देने की बात कही.

जमीन जल निगम द्वारा एसटीपी बनाने के लिए चिन्हित

वहीं, इस मामले में एसडीएम सदर अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर करीब 25 लोगों पर मुकदमा किया गया है. यह जमीन जल निगम द्वारा एसटीपी बनाने के लिए चिन्हित की गयी है. कई अन्य सरकारी कामों के लिए जमीन आरक्षित है. बावजूद इसके लोगों द्वारा इस पर अतिक्रमण किया गया है. इसकी जानकारी पर यह कार्यवाही की गई है. वहीं, लेखपाल पर लगाए गए आरोपों के बाबत उन्होंने प्रमाण उपलब्ध कराने की बात कही. कहा कि इसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.