गाजीपुर: जिले के सुहवल के महदेवा में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना में सब्जी लेने जा रहे दो युवकों पर दूसरे पक्ष के लोगोंं ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हमलावरों को घेर लिया और उनकी जमकर पिटाई की. इसकी सूचना मिलने पर दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया.
जानें पूरा मामला
दरअसल, सुहवल गांव निवासी एक युवक सुबह महदेवा की सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गया था. इसी बीच पुरानी रंजिश को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने उस पर चाकू से हमला कर दिया और युवक के साथी को भी लाठी-डंडों से पीटा. वारदात को अंजाम देकर भाग रहे हमलावरों को लोगों ने पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई की. घटना की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडा लेकर आमने-सामने आ गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद पूरे हालात पर काबू पाया. स्थिति को नियंत्रित कर पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.
एसपी ग्रामीण सीपी शुक्ला ने बताया कि चाकूबाजी का मामला संज्ञान में आया है, आरोपियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. गांव में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. अराजक गतिविधि को अंजाम देने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.