ETV Bharat / state

पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो के पैर में लगी गोली, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ (Ghazipur police miscreant encounter)हो गई. खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई.

्िेप
ि्ेप
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 1:03 PM IST

गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़.

गाजीपुर : जिले में सोमवार की रात मरदह थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. बचकर निकल भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, चार खोखा, दो कारतूस, आसपास के क्षेत्रों से गए चुराए गए चोरी के सामान, विभिन्न धातुओं के गहनों के अलावा 4200 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

एसपी ग्रामीण बनवंत चौधरी ने बताया कि रात को थानाध्यक्ष मरदह व चौकी प्रभारी मटेहु, मरदह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा मरदह स्थित पावर हाउस के पीछे स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं. वे चोर/लुटेरे हो सकते हैं. क्षेत्र में चोरी/लूट/डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता के साथ खंडहर की घेराबंदी की गई. इस दौरान खंडहर में छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जाने लगी. दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इससे वे घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घायल बदमाशों में अभिनन्दन पुत्र स्व. सूरज निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी व देवी पुत्र स्व. लल्ला निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं. अनय गिरफ्तार बदमाशों के नाम नरेश पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी, भूपराम पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी और राजीव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं.

यह भी पढ़ें : कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

गाजीपुर में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़.

गाजीपुर : जिले में सोमवार की रात मरदह थाना पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया. बचकर निकल भागने के लिए बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. पुलिस ने कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो तमंचा 315 बोर, चार खोखा, दो कारतूस, आसपास के क्षेत्रों से गए चुराए गए चोरी के सामान, विभिन्न धातुओं के गहनों के अलावा 4200 रुपये भी बरामद किए गए हैं.

एसपी ग्रामीण बनवंत चौधरी ने बताया कि रात को थानाध्यक्ष मरदह व चौकी प्रभारी मटेहु, मरदह क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे. देर रात उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि कस्बा मरदह स्थित पावर हाउस के पीछे स्थित खंडहर में कुछ संदिग्ध व्यक्ति छिपे हैं. वे चोर/लुटेरे हो सकते हैं. क्षेत्र में चोरी/लूट/डकैती की योजना बना रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा सतर्कता के साथ खंडहर की घेराबंदी की गई. इस दौरान खंडहर में छिपे बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की जाने लगी. दो बदमाशों के पैर में गोली लग गई. इससे वे घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.

पुलिस ने भागने की कोशिश कर रहे तीन अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाशों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. बदमाशों के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. घायल बदमाशों में अभिनन्दन पुत्र स्व. सूरज निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी व देवी पुत्र स्व. लल्ला निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं. अनय गिरफ्तार बदमाशों के नाम नरेश पुत्र स्व. ओमप्रकाश निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी, भूपराम पुत्र विजेन्द्र निवासी ग्राम रमपुरा थाना पसगवां जनपद लखीमपुर खीरी और राजीव पुत्र पप्पू निवासी ग्राम मिल्कीया थाना निगोही जनपद शाहजहांपुर हैं.

यह भी पढ़ें : कालेधन का जौहर ! आजम की यूनिवर्सिटी में खर्च हुए 448 करोड़ रुपये, बड़े पैमाने पर धाधंली

Last Updated : Dec 19, 2023, 1:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.