ETV Bharat / state

गाजीपुर: डीसीएम की टक्कर से अधेड़ की मौत, चालक की जमकर पिटाई - मरदह थाना

गाजीपुर जिले में डीसीएम की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डीसीएम चालक की जमकर पिटाई कर दी और पुलिस के हवाले कर दिया.

थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़.
थाने के बाहर ग्रामीणों की भीड़.
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 5:13 PM IST

गाजीपुर: जिले के मरदह थाना क्षेत्र में मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरगंज गांव के पास डीसीएम की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीसीएम के चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरुवार को मरदह थाना क्षेत्र में कोड़री गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजू साइकिल पर सवार होकर मऊ की तरफ जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह हैदरगंज गांव की सहकारी समिति के सामने पहुंचा कि अचानक वाराणसी से ट्रांसपोर्ट का समान लेकर मऊ जा रहे डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से वह डीसीएम की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद डीसीएम लेकर भागा था चालक
घटना के बाद चालक डीसीएम सहित फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर हैदरगंज चट्टी पर उसे पकड़ लिया. लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सच्चन यादव कुर्मी थाना चिरैयाकोट का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है.
कमलेश पाल, थानाध्यक्ष

गाजीपुर: जिले के मरदह थाना क्षेत्र में मऊ-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरगंज गांव के पास डीसीएम की टक्कर से एक अधेड़ की मौत हो गई. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने डीसीएम के चालक को पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

गुरुवार को मरदह थाना क्षेत्र में कोड़री गांव निवासी राजकुमार पाण्डेय उर्फ राजू साइकिल पर सवार होकर मऊ की तरफ जा रहा था. इस दौरान जैसे ही वह हैदरगंज गांव की सहकारी समिति के सामने पहुंचा कि अचानक वाराणसी से ट्रांसपोर्ट का समान लेकर मऊ जा रहे डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. जोरदार टक्कर से वह डीसीएम की चपेट में आ गया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

घटना के बाद डीसीएम लेकर भागा था चालक
घटना के बाद चालक डीसीएम सहित फरार हो गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने दौड़ाकर हैदरगंज चट्टी पर उसे पकड़ लिया. लोगों ने चालक की पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतक के पुत्र की तहरीर पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. सच्चन यादव कुर्मी थाना चिरैयाकोट का रहने वाला है, जिसे गिरफ्तार कर डीसीएम को कब्जे में ले लिया गया है.
कमलेश पाल, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.