गाजीपुर: जिले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. कोर्ट के द्वारा डीजे प्रतिबंधित करने के बाद भी दुर्गा पंडालों में जमकर डीजे बजाया जा रहा है. जब डीजे बजाने को लेकर पुलिस से पूछा गया तो शहर कोतवाल ने कहा कि क्या किसी पंडाल में कोई पुलिस वाला गया पूछने कि साउंड की परमिशन है क्या.
धड़ल्ले से हो रहा नियमों का उल्लंघन-
- जिले में दुर्गा पंडालों में जमकर डीजे बजाया जा रहा है.
- सुप्रीम कोर्ट ने डीजे बजाने के लिए ध्वनि की सीमा तय की है. पंडालों में इसका उल्लंघन किया जा रहा है.
- मूर्ति विसर्जन को लेकर शहर कोतवाल ने लोगों के साथ बैठक की.
- बैठक में उनसे युवक ने डीजे परमिशन को लेकर पूछा.
- शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा ने कहा कि कौन रोक रहा है, क्या किसी पंडाल में कोई पुलिस वाला सांउड की परमिशन पूछने गया.
इसे भी पढ़ें - मथुराः शहर में बंदरों का आतंक, कोचिंग के बाहर एयर गन लेकर सुरक्षा गार्ड तैनात