गाजीपुर: जिले के रेवतीपुर थाने की पुलिस ने शनिवार को 23 साल से फरार चल रहे डबल मर्डर के आरोपी व 25 हजार के इनामी रामदुलार राजभर को गिरफ़्तार कर लिया. यह जानकारी एसपी ओमवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी. एसपी के मुताबिक हत्यारोपी ने कबूला है कि उसके भाई की हत्या कर दी गई थी इस वजह से उसने दोहरा हत्याकांड अंजाम दिया था.
एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि रेवतीपुर थाना क्षेत्र के अवकल (त्रिलोकपुर) गांव का निवासी रामदुलार राजभर दोहरे हत्याकांड में बीते 23 साल से फरार चल रहा था. घटना के वक्त रेवतीपुर थाना क्षेत्र का अवकलपुर गांव उस समय सुहवल थाना क्षेत्र का हिस्सा था. वहां पर जातीय संघर्ष में तीन हत्याएं हुईं थीं, जिनमें दो हत्याओं में रामदुलार राजभर वांछित था.
बीते 23 सालों से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर रखा था. रामदुलार के मुताबिक वह हत्या करने के बाद बिहार भाग गया था. कैमूर जिले में रहकर वह नारकोटिक्स के धंधे में जुड़ गया था. वह शनिवार को गांजा बेचने के लिये आया हुआ था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसके पास से 780 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक पूछताछ में हत्यारोपी रामदुलार ने बताया कि उसके भाई की हत्या कर दी गई थी, इस वजह से उसने दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया था. कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.