गाजीपुर: जिले में रविवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ डीएम और एसपी ने रुट मार्च किया. ये रुट मार्च पुलिस ने पूरे शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था के मद्देनजर किया. इस दौरान पुलिस ने वाहनों की चेकिंग भी की.
डीएम और एसपी ने किया फ्लैग मार्च
चेहल्लूम और आगामी पर्व दिवाली को देखते हुए डीएम ओमप्रकाश आर्य एवं एसपी डॉ.अरविद चतुर्वेदी ने सुरक्षा की दृष्टि से नगर में फ्लैग मार्च किया. पुलिस अफसरों ने लोगों को संदिग्ध और आपराधिक तत्वों की जानकारी तत्काल पुलिस को देने की बात कही. इस दौरान पुलिस ने मियांपुर, प्रकाश टाकीज, रौजा, विशेश्वर गंज और रायगंज के इलाकों में निरीक्षण किया. नवागत डीएम और एसपी ने इस दौरान वाहनों की चैकिंग भी कराई.
इसे भी पढ़ें-गाजीपुर में तेज कटान से ग्रामीण परेशान
आगामी त्योहारों के मद्देनजर गाजीपुर के विभिन्न इलाकों में रुट मार्च किया गया है. साथ ही आगामी त्योहारों को शान्ति और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की गई.
-तेजवीर सिंह, सीओ सिटी