ETV Bharat / state

548 करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी...अब रफ्तार से होगा विकास

गाजीपुर में जिला य़ोजना की 548 करोड़ की योजनाओं को सभी सदस्यों ने हरी झंडी दे दी. इससे अब यहां का विकास रफ्तार पकड़ सकेगा.

गाजीपुर में जिला य़ोजना की 548 करोड़ की योजनाओं को मिली हरी झंड़ी.
गाजीपुर में जिला य़ोजना की 548 करोड़ की योजनाओं को मिली हरी झंड़ी.
author img

By

Published : Nov 3, 2021, 8:28 PM IST

गाजीपुरः जनपद की जिला योजना की पांच अरब, 48 करोड़, तीन लाख रुपये की योजनाओं को सर्वसम्मति से हरी झंडी दे दी गई. इस मौके पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि सदन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी हैं. उन्होंने कहा कि गाजीपुर के भौगोलिक विकास के लिए जनपद में प्रदेश एवं शासन के विभागो द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. सदन में प्रस्तावित कार्याें पर आवंटित बजट एवं व्यय की सूची पढ़कर सुनाई गई. इस बैठक में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे.

बैठक में मंत्री ने डीएम को प्रस्तावो के अनुमोदन के लिए जनपद में एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए. इस पर डीएम ने नोडल अधिकारी नामित कर दिया. बैठक के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को तिलहनी सरसो के उन्नतशील बीज का वितरण किया गया. इसके बाद मंत्रीजी ने विकास भवन परिसर के सरस शोरूम समूह उत्पाद बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया.

जानकारी देते संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.

ये भी पढ़ेंः शहीद की बहन के लिए प्रियंका गांधी ने भेजा लैपटॉप...पढ़िए पूरी खबर

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा इस्तीफा देने की बात उठाई गई लेकिन मंत्री से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इनकार कर दिया. कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का बैठक में कोई भी बात करने का अधिकार नहीं है. ऐसे में सवाल उठाया गया कि अगर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को बोलने का अधिकार नहीं है तो किस हैसियत से बैठक में शामिल होने दिया गया.

गाजीपुरः जनपद की जिला योजना की पांच अरब, 48 करोड़, तीन लाख रुपये की योजनाओं को सर्वसम्मति से हरी झंडी दे दी गई. इस मौके पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने बताया कि सदन के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्तावों को स्वीकृति दे दी हैं. उन्होंने कहा कि गाजीपुर के भौगोलिक विकास के लिए जनपद में प्रदेश एवं शासन के विभागो द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं. सदन में प्रस्तावित कार्याें पर आवंटित बजट एवं व्यय की सूची पढ़कर सुनाई गई. इस बैठक में गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी भी मौजूद रहे.

बैठक में मंत्री ने डीएम को प्रस्तावो के अनुमोदन के लिए जनपद में एक नोडल अधिकारी नामित करने के निर्देश दिए. इस पर डीएम ने नोडल अधिकारी नामित कर दिया. बैठक के बाद कृषि विभाग द्वारा किसानों को तिलहनी सरसो के उन्नतशील बीज का वितरण किया गया. इसके बाद मंत्रीजी ने विकास भवन परिसर के सरस शोरूम समूह उत्पाद बिक्री केन्द्र का निरीक्षण किया.

जानकारी देते संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला.

ये भी पढ़ेंः शहीद की बहन के लिए प्रियंका गांधी ने भेजा लैपटॉप...पढ़िए पूरी खबर

इस दौरान बैठक में जिला पंचायत सदस्य के द्वारा इस्तीफा देने की बात उठाई गई लेकिन मंत्री से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने जानकारी से इनकार कर दिया. कहा कि जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य व्यक्तियों का बैठक में कोई भी बात करने का अधिकार नहीं है. ऐसे में सवाल उठाया गया कि अगर जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि को बोलने का अधिकार नहीं है तो किस हैसियत से बैठक में शामिल होने दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.