गाजीपुर: जिला महिला चिकित्सालय में डीएम ने छोटे बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर बाल स्वास्थ्य पोषण माह का शुभारंभ किया. डीएम ने बताया कि अभियान के तहत दवा की तीन खुराकें बच्चों को दी जाएंगी. पहली खुराक बच्चों के जन्म के 6 सप्ताह, दूसरी खुराक 14 सप्ताह तथा तीसरा बूस्टर डोज नौ माह में दी जाएगी. यह सुविधा सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध होगी.
डीएम ने बताया कि बच्चों को जन्म से लेकर पांच साल तक निमोनिया से बचाव के लिए न्यूमोकोकल कंज्यूगेट वैक्सीन लगाई जाती है. रोगों से बचाव के लिए बाल स्वास्थ्य पोषण माह की शुरुआत की गई है. इस दौरान डीएम ओमप्रकाश आर्य ने कहा कि पीसीवी बच्चों को निमोनिया से बचाएगा. साथ ही विटामिन ए की खुराक बच्चों को कई रोगों से बचाएगी. उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वह अभियान से जुड़कर अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित करें.
एसीएमओ डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि निमोनिया से बचाव के लिए पीसीवी की शुरुआत प्रदेश के 56 जनपदों में की गई है. विटामिन ए की खुराक पिलाने का अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि न्यूमोकोकल बैक्टीरिया के इंफेक्शन से बच्चे निमोनिया, मैनिंजाइटिस और सेप्टीसीमिया से ग्रसित हो जाते हैं. इससे बचाव के लिए बच्चों को न्यूमोकोकल केंजूगेट वैक्सीन लगाया जाता है, ताकि वह बीमारियों से आजीवन बचा रहे.