गाजीपुर: जनपद में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण सूची जारी होने के बाद आपत्तियां आ रही हैं. बहुत सारे लोगों ने अपनी सीट के आरक्षण को लेकर आपत्तियां डाली थीं, 8 मार्च तक डाली गईं आपत्तियों का निस्तारण जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के द्वारा बुधवार सुबह 9:00 बजे से ही विकास भवन के सभागार में शुरु किया गया.
आपत्तियों का निस्तारण
इस दौरान जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि उपरोक्त पदों के आरक्षण के विरूद्ध ब्लाक प्रमुख पद पर 02, जिला पंचायत सदस्य पद पर 57, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 53 एवं प्रधान पद पर 542 इस प्रकार कुल 656 आपत्तियों प्राप्त हुई. जिनका निस्तारण किया गया.
आपत्तियों में नहीं मिली कोई कमी
प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण किए जाने हेतु बुधवार को समय सारणी के आधार पर विकास भवन सभागार गाजीपुर आपत्तियों की कार्यवाही की गई, जिसमें कोई ऐसी आपत्ति प्राप्त नहीं हुई. जिससे कि आरक्षण में किसी प्रकार का परिर्वतन किया जाए. मात्र एक आपत्ति की सत्यता की जांच कराई जानी है. सत्यता की जांच के उपरान्त उस पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी.