गाजीपुर: श्री राम जन्मभूमि मामले पर फैसले की आहट से जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. इसके चलते प्रशासन दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट ने पूरी कर ली थी सुनवाई
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर सुनवाई पूरी कर ली थी. लगातार 40 दिन तक की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया गया है. फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामले में फैसले की आहट से पुलिस हाई अलर्ट पर, अमन शांति को लेकर कवायद जारी
अशांति फैलाने वाले पर होगी कार्रवाई
मामले पर एसडीएम ने बताया कि दोनों समुदाय के लोगों से कार्ट के फैसले का सम्मान करने और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की जा रही है. शासन से मिले निर्देश के मुताबिक बैठक की जा रही है, ताकि असामाजिक व्यक्तियों को चिन्हित कर लिया जाए. जिससे अशांति फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सके.