ETV Bharat / state

शिक्षा माफियाओं की तीन करोड़ 10 लाख की संपत्ति की गई कुर्क

सदर कोतवाली इलाके के छावनी लाइन के मौजा में जिला प्रशासन ने शिक्षा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार को 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति को कुर्क की है. कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर धारा 14 (1) के तहत की गई.

संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई
संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:16 PM IST

गाजीपुर : सदर कोतवाली इलाके के छावनी लाइन के मौजा में जिला प्रशासन ने शिक्षा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार को 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. शिक्षा माफिया ने कुर्क की गई संपत्ति को कई लोगों के नाम से खरीदा था. कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर धारा 14 (1) के तहत की गई.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजस्व की टीम व एसपी रोहन पी बोत्रे छावनी लाइन के मौजा इलाके में पहुंचे. जहां पर चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और सियाराम यादव के नाम की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि ये सभी भूखंड शिक्षा माफिया राजेंद्र, भाई पारस कुशवाहा और महेंद्र कुशवाहा ने खरीदे थे. इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा ने इस जमीन को चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और सियाराम यादव के नाम से खरीदा था. जिसकी कुल कीमत करीब 3 करोडों 10 लाख रूपये की है.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की हुई वृद्धि

पारस कुशवाहा पहली बार तब सुर्खियों में आया जब उसके काॅलेज में हुई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एक ही कमरे के सभी छात्र टाॅप 10 में आ गये थे. उसके बाद पिछले वर्ष हुई टीईटी की परीक्षा में उसके विद्यालय से एसटीएफ ने सामूहिक नकल पकड़ी थी. इसके बाद पारस कुशवाहा उसके भाई महेंद्र कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. अब तक शिक्षा माफियाओं की कुल 30 करोड़ 91 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गाजीपुर : सदर कोतवाली इलाके के छावनी लाइन के मौजा में जिला प्रशासन ने शिक्षा माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत शुक्रवार को 3 करोड़ 10 लाख की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है. शिक्षा माफिया ने कुर्क की गई संपत्ति को कई लोगों के नाम से खरीदा था. कार्रवाई जिलाधिकारी के निर्देश पर धारा 14 (1) के तहत की गई.

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राजस्व की टीम व एसपी रोहन पी बोत्रे छावनी लाइन के मौजा इलाके में पहुंचे. जहां पर चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और सियाराम यादव के नाम की भूमि को कुर्क करने की कार्रवाई की गई. बताया जा रहा है कि ये सभी भूखंड शिक्षा माफिया राजेंद्र, भाई पारस कुशवाहा और महेंद्र कुशवाहा ने खरीदे थे. इस दौरान एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि शिक्षा माफिया राजेंद्र कुशवाहा ने इस जमीन को चंद्रहास कुशवाहा, अजीत कुशवाहा, चंद्रपाल कुशवाहा और सियाराम यादव के नाम से खरीदा था. जिसकी कुल कीमत करीब 3 करोडों 10 लाख रूपये की है.

ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% की हुई वृद्धि

पारस कुशवाहा पहली बार तब सुर्खियों में आया जब उसके काॅलेज में हुई पालीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में एक ही कमरे के सभी छात्र टाॅप 10 में आ गये थे. उसके बाद पिछले वर्ष हुई टीईटी की परीक्षा में उसके विद्यालय से एसटीएफ ने सामूहिक नकल पकड़ी थी. इसके बाद पारस कुशवाहा उसके भाई महेंद्र कुशवाहा और राजेंद्र कुशवाहा सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. अब तक शिक्षा माफियाओं की कुल 30 करोड़ 91 लाख की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.