ETV Bharat / state

सभा में दे रहे थे धर्मांतरण की सीख, एक महिला सहित तीन लोग गिरफ्तार, धार्मिक पुस्तकें बरामद - गाजीपुर में धर्मांतरण सभा पर छापेमारी

गाजीपुर में आज पुलिस ने धर्मांतरण सभा की सूचना पर छापेमारी (Conversion Meeting in Ghazipur) की. इस दौरान सभा से एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किए गए. छापे के दौरान धार्मिक पुस्तकें भी बरामद की गईं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 14, 2023, 7:43 PM IST

गाजीपुर: जखनियां तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली अंर्तगत कवला-जखनियां-चौजा गांव में मंगलवार सुबह एक धर्मांतरण सभा स्थल पर पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान क्षत्रिय महासभा के लोग भी मौजूद रहे. मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनियां सहित सीओ व कोतवाल ने धर्मांतरण सभा को संचालित करने वाले तीन पास्टरों को पकड़ लिया. मौके से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें बरामद की गईं. पूछने पर सभा में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें बुलाकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पूजा-पाठ की जानकारी दी जा रही थी. कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि रोग और अशांति से मुक्ति पाने के लिए सभा के संचालक उन्हें धर्म परिवर्तन की सीख दे रहे थे.

धर्मांतरण सभा संचालित होने की सूचना सबसे पहले युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को मिली. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और भीड़ में शामिल होकर धर्मांतरण सभा के प्रवचन को सुनने लगे. इस दौरान जब उन्होंने देखा कि सभा को संचालित करने वाले लोग गांव के भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम और सीओ जखनियां को दी.

युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल ही सीओ और भुड़कुड़ा कोतवाल को अलर्ट कर दिया. एसडीएम के निर्देश पर भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से एक महिला पास्टर रेखा निवासी घटारों सहित दो पास्टर बाला लखंदर निवासी सिखड़ी व राजकुमार निवासी कवला-जखनियां को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई.

भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि छापे के दौरान सभा स्थल से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया. इन्हीं पुस्तकों के माध्यम से गांव के लोगों को धर्म परिवर्तन की शिक्षा दी जा रही थी. पुस्तकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. बताया जा रहा है कि चौजा गांव में धर्म परिवर्तन का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. चोरी छिपे गांव के रहने वाले एक शख्स के घर पर आए दिन सभा होती थी. हालांकि, गांव के लोगों को इस बारे में जानकारी पहले से ही थी. लेकिन, धर्म प्रचारकों ने उन्हें इतना बरगला दिया था कि वह इस बात को किसी और से नहीं बताते थे.

भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर छापेमारी की गई. मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. सभा स्थल से ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, खुद बाइक चलाकर पहुंचा डॉक्टर के पास

यह भी पढ़ें: भारत में ऑपरेशन G और S को चलाने के लिए पाक आतंकी संगठन कर रहा फंडिंग, लड़कियों की हो रही हायरिंग

गाजीपुर: जखनियां तहसील क्षेत्र के भुड़कुड़ा कोतवाली अंर्तगत कवला-जखनियां-चौजा गांव में मंगलवार सुबह एक धर्मांतरण सभा स्थल पर पुलिस अधिकारियों ने छापा मारा. इस दौरान क्षत्रिय महासभा के लोग भी मौजूद रहे. मौके पर पहुंचे एसडीएम जखनियां सहित सीओ व कोतवाल ने धर्मांतरण सभा को संचालित करने वाले तीन पास्टरों को पकड़ लिया. मौके से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकें बरामद की गईं. पूछने पर सभा में मौजूद लोगों ने बताया कि उन्हें बुलाकर धर्म का प्रचार-प्रसार करने के साथ ही पूजा-पाठ की जानकारी दी जा रही थी. कुछ लोगों ने यहां तक बताया कि रोग और अशांति से मुक्ति पाने के लिए सभा के संचालक उन्हें धर्म परिवर्तन की सीख दे रहे थे.

धर्मांतरण सभा संचालित होने की सूचना सबसे पहले युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह को मिली. इसके बाद वह मौके पर पहुंचे और भीड़ में शामिल होकर धर्मांतरण सभा के प्रवचन को सुनने लगे. इस दौरान जब उन्होंने देखा कि सभा को संचालित करने वाले लोग गांव के भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाकर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर कर रहे हैं तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना एसडीएम और सीओ जखनियां को दी.

युवा क्षत्रिय महासभा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह की सूचना पर एसडीएम ने तत्काल ही सीओ और भुड़कुड़ा कोतवाल को अलर्ट कर दिया. एसडीएम के निर्देश पर भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव मौके पर पहुंचीं और उन्होंने कार्रवाई की. पुलिस ने मौके से एक महिला पास्टर रेखा निवासी घटारों सहित दो पास्टर बाला लखंदर निवासी सिखड़ी व राजकुमार निवासी कवला-जखनियां को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस तीनों को थाने ले आई.

भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि छापे के दौरान सभा स्थल से भारी मात्रा में ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया. इन्हीं पुस्तकों के माध्यम से गांव के लोगों को धर्म परिवर्तन की शिक्षा दी जा रही थी. पुस्तकों को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है. बताया जा रहा है कि चौजा गांव में धर्म परिवर्तन का यह खेल लंबे समय से चल रहा था. चोरी छिपे गांव के रहने वाले एक शख्स के घर पर आए दिन सभा होती थी. हालांकि, गांव के लोगों को इस बारे में जानकारी पहले से ही थी. लेकिन, धर्म प्रचारकों ने उन्हें इतना बरगला दिया था कि वह इस बात को किसी और से नहीं बताते थे.

भुड़कुड़ा कोतवाल तारावती यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर छापेमारी की गई. मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है. सभा स्थल से ईसाई धर्म से जुड़ी पुस्तकों को बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ें: चाइनीज मांझे से युवक का कटा गला, खुद बाइक चलाकर पहुंचा डॉक्टर के पास

यह भी पढ़ें: भारत में ऑपरेशन G और S को चलाने के लिए पाक आतंकी संगठन कर रहा फंडिंग, लड़कियों की हो रही हायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.