गाजीपुरः मुख्तार अंसारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ कानून का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मुख्तार अंसारी के चचेरे भाई के मिड टाउन होटल पर भारी फोर्स के साथ एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी की गई. मिड टाउन होटल मोहम्मदाबाद नगर पालिका परिषद के विट्ठल चौराहे के पास है. एसडीएम मोहम्मदाबाद भरत भार्गव के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ बिजली विभाग, फायर विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, जीएसटी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की.
इस बात की पुष्टि मोहम्मदाबाद एसडीएम भरत भार्गव ने की है. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान मौके पर जीएसटी की टीम द्वारा चेक किया गया तो जीएसटी सही पाया गया. बाकी अन्य विभागों द्वारा अभी रिपोर्ट नहीं दी गई. अन्य विभागों के द्वारा जैसे ही रिपोर्ट मिलेगा, उसके हिसाब से आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.
एसडीएम मोहम्मदाबाद भरत भार्गव ने बताया कि मिड टाउन होटल के खिलाफ नगर वासियों के द्वारा एक शिकायत मिली थी की मिटाउन होटल की गतिविधियां ठीक नहीं है जिसके शिकायत के क्रम में आज संयुक्त रूप से छापेमारी की गई है. हालांकि छापेमारी के दौरान कुछ गलत वस्तुओं की बरामदगी नहीं हुई है. एसडीएम के मुताबिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही और स्पष्ट हो पाएगा कि होटल में किस तरह की गतिविधियां हो रही थी या फिर क्या खामियां पाई गईं.
पढ़ेंः मुख्तार के सहयोगी को थाने से छुड़ाने के लिए पुलिस पर हमला करने में 5 लोग गिरफ्तार