गाजीपुर: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल सड़कों पर हैं. इसी को लेकर जिले के भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और केद्र सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग की है.
पढ़ें: CAB के विरोध में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने राष्ट्रपति के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन
भाकपा के जिला सचिव सनातन राम ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में सीएए और एनआरसी के माध्यम से पूरे देश में जहर फैलाने का काम कर रही है. इसी को लेकर आज पूरा देश आंदोलन के माध्यम से विरोध दर्ज करा रहा है. जिलाधिकारी को हमने वामपंथियों के साथ मिलकर मांग पत्र सौंपा है और कानून को वापस लेने की मांग की है.