गाजीपुर: गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन स्थित कांग्रेस कार्यालय पर शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति का जमकर विरोध किया. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के विरोध में गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन चौराहे पर नई शिक्षा नीति की प्रतियां भी जलाईं.
मुख्य बातें
- कांग्रेसियों ने पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
- इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति का जमकर विरोध किया.
- उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार इसे वापस ले.
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने नई शिक्षा नीति का विरोध करते हुए कहा कि यह शिक्षा नीति छात्र विरोधी है. इससे केवल शिक्षा माफियाओं को बढ़ावा मिलेगा. इस जनविरोधी नीति से केवल स्कूलों के प्राइवेटाइजेशन की राह आसान होगी. उन्होंने कहा कि आम जनता को इस बात को समझना होगा. मौजूदा मोदी सरकार का यह एक सुनियोजित सरकारी षड्यंत्र है.
अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नई शिक्षा नीति के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस छात्र विरोधी शिक्षा नीति का कड़ा विरोध करती है. पार्टी सरकार से अपील करती है कि इसे वापस ले. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली श्री राधा कृष्णन के जन्मदिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील राम ने कहा कि डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन देश की शिक्षा प्रणाली और उसके आधुनिकीकरण पर विशेष जोर देते थे. मौजूदा सरकार को उनसे सीख लेने की जरूरत है. उनकी सोच थी कि हर वर्ग पढ़ें और आगे बढ़ें. हमें उनके आदर्शों का अनुपालन करना चाहिए, लेकिन मौजूदा मोदी सरकार केवल एक वर्ग विशेष पर ध्यान दे रही है.