गाजीपुरः कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौजूदा मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ गुरुवार को शहर में प्रेस वार्ता किया. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार रोजगार विरोधी है. सरकार युवाओं को नौकरी और रोजगार देने के मुद्दे पर फिसड्डी साबित हो रही है. इसके लिए कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी रजिस्टर्ड बनाने की मांग की है, जिसके लिए कांग्रेस मिस्ड कॉल के माध्यम से अपनी मुहिम से बेरोजगार युवाओं को जोड़ रही है.
प्रदेश प्रवक्ता अहमद शमशाद ने कहा कि विकास के नारे पर भारतीय जनता पार्टी ने देश में सरकार बनाई और सबका साथ सबका विकास का नारा दिया. सरकार ने युवाओं को अच्छे दिन लाने का नारा दिया. रोजगार और विकास के नाम पर युवाओं ने जमकर वोट भी दिया, लेकिन बेरोजगारी के आंकड़े दिखाते हैं कि बेरोजगारी की संख्या भयावह हो गई है. बेरोजगारी 45 वर्षों के रिकॉर्ड पर है.
यह भी पढे़ंः-यूपी दिवस : चार हजार साल पुराना है अपना उत्तर प्रदेश
मिस्ड कॉल के जरिये मुहिम से जुड़ सकते हैं बेरोजगार
अहमद शमशाद ने कहा कि बिहार इसका जीता-जागता उदाहरण है, जहां कम पदों के लिए कहीं ज्यादा आवेदन आए, जिसके लिए स्पेशल ट्रेनें भी चलानी पड़ी. फिर भी युवा जैसे-तैसे यात्रा कर परीक्षा देने पहुंचे. वह परीक्षा भी स्थगित है. बेरोजगारी की समस्या के मद्देनजर कांग्रेस राष्ट्रीय बेरोजगारी को जानने के लिए एनआरयू रजिस्टर बनाने की मांग कर रही है. जिसके लिए मिस्ड कॉल के माध्यम से कांग्रेस मुहिम चला रही है. बेरोजगार युवा 8151994411 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सीधे मुहिम से जुड़ सकते हैं.