गाजीपुर: कांग्रेस ने पिछड़े वर्ग को एकजुट करने और जातीय जनगणना की मांग को लेकर बुधवार को गाजीपुर के रामलीला मैदानमें पिछड़ा वर्ग सम्मेलन किया . जिसकी अध्यक्षता हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने की. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए कैप्टन अजय यादव बीजेपी और पीएम मोदी पर हमलावर रहे.
अजय यादव ने कहा कि पीएम मोदी देश में चार वर्गों की बात करते हैं. लेकिन, युवा, गरीब, किसान और महिलाओं के लिए उन्होंने कभी कुछ नहीं किया. न तो युवाओं को रोजगार दिया और न ही गरीबों की मनरेगा मजदूरी बढ़ाई. किसानों की आय बढ़ाने के लिये भी उन्होंने कुछ नहीं किया. महिलाओं को सम्मान नहीं दिया.आज हमारी बेटियां पुरस्कार वापस कर रहीं हैं.
इसे भी पढ़े-कौशांबी में टीचर बन गए सीएम योगी, बच्चो को पढ़ाई के साथ खेल से जुड़ने की दी सलाह
अजय यादव ने कहा कि भाजपा कहती है कि जातीय जनगणना हिन्दू समाज को बांटेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. इससे समाज की सभी जातियों के सभी वर्गों को फायदा होगा. क्योंकि इससे सही सामाजिक जातिगत डेटा सामने आ जायेगा. अगड़ा हो या पिछड़ा, जो भी गरीब है उसे इसका फायदा होगा. अजय यादव ने कहा की पीएम मोदी जब मुख्यमंत्री नहीं थे, तब तक वो जिस वर्ग में आते थे, वो पिछड़ों के आरक्षण में नहीं आता था. जब वो मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अपनी जाति को आरक्षण में शामिल करा दिया. अजय यादव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनी तो हाइकोर्ट में भी आरक्षण होगा. उन्होंने कहा कि अब इंडिया गठबंधन में सब ठीक है.
यह भी पढ़े-बीएसपी ने दोहराई जाति जनगणना की मांग, मायावती ने कहा-केंद्र सरकार जल्द ले फैसला