ETV Bharat / state

गाजीपुर: परियोजना प्रबंधक ने ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण कार्य का लिया जायजा - गाजीपुर न्यूज टुडे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में 51 किमी लम्बे ताड़ीघाट-मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. इसका जायजा लेने रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा पहुंचे और परियोजना के तहत प्रथम चरण में हुए अब तक के कार्यों का निरीक्षण किया.

ताड़ीघाट मऊ रेल खंड का विस्तारीकरण कार्य जारी
ताड़ीघाट मऊ रेल खंड का विस्तारीकरण कार्य जारी
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 10:26 AM IST

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के विकास के लिए ताड़ीघाट मऊ रेल खंड का शिलान्यास 14 नवंबर 2016 को किया था. पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले 51 किमी लम्बे ताड़ीघाट मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. परियोजना के तहत प्रथम चरण में हुए अब तक के कार्यों का निरीक्षण करने रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा पहुंचे.

मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा का एक माह में यह दूसरा दौरा है. इस दौरान परियोजना निदेशक सत्यम कुमार भी मौजूद रहे. दोनों अधिकारी सोनवल स्थित निर्माणाधीन नये रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्थान कर्मी और परियोजना से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक ने मिट्टी फिलिंग, ब्लैंकेटिंग, पाइलिंग के काम मार्च तक पूरा करा लेने का सख्त निर्देश दिया. ताकि दीपावली तक निर्मित पीलरों पर लोहे के गार्डर रखने का काम शुरू हो जाए. वहीं उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर आगामी जून माह से नए ट्रैक लगाने का काम भी शुरू हो जायेगा.

उन्होंने रेल कर्मियों के निर्माणाधीन आवास, टिकट घर और कार्यालयों के जल्द निर्माण का निर्देश दिया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक सत्यम कुमार, एसपी सिंग्ला, कंश्ट्रकशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, जीपीटी के जीएम गौतम सरकार समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

गाजीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वांचल के विकास के लिए ताड़ीघाट मऊ रेल खंड का शिलान्यास 14 नवंबर 2016 को किया था. पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाले 51 किमी लम्बे ताड़ीघाट मऊ रेल खंड के विस्तारीकरण का काम तेजी से चल रहा है. परियोजना के तहत प्रथम चरण में हुए अब तक के कार्यों का निरीक्षण करने रेलवे के मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा पहुंचे.

मुख्य परियोजना प्रबंधक विकास चंद्रा का एक माह में यह दूसरा दौरा है. इस दौरान परियोजना निदेशक सत्यम कुमार भी मौजूद रहे. दोनों अधिकारी सोनवल स्थित निर्माणाधीन नये रेलवे स्टेशन पहुंचे. जानकारी मिलते ही कार्यदायी संस्थान कर्मी और परियोजना से जुड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य परियोजना प्रबंधक ने मिट्टी फिलिंग, ब्लैंकेटिंग, पाइलिंग के काम मार्च तक पूरा करा लेने का सख्त निर्देश दिया. ताकि दीपावली तक निर्मित पीलरों पर लोहे के गार्डर रखने का काम शुरू हो जाए. वहीं उन्होंने बताया कि स्थिति सामान्य होने पर आगामी जून माह से नए ट्रैक लगाने का काम भी शुरू हो जायेगा.

उन्होंने रेल कर्मियों के निर्माणाधीन आवास, टिकट घर और कार्यालयों के जल्द निर्माण का निर्देश दिया. इस अवसर पर परियोजना निदेशक सत्यम कुमार, एसपी सिंग्ला, कंश्ट्रकशन के प्रोजेक्ट मैनेजर अमनदीप गोयल, जीपीटी के जीएम गौतम सरकार समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.