गाजीपुर: जिले में महाराजा सुहेलदेव चेतना सम्मान कार्यक्रम का आयोजन भाजपा के द्वारा शहर के रॉयल पैलेस में किया गया था. जिसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर थे. मंत्री अनिल राजभर ने जातिवाद का कार्ड खेलते हुए अपने उद्बोधन के दौरान राजभर समाज को मिलने वाले लाभ के बारे में और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर लगातार हमला करते नजर आए.
पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर पर किया शब्दों का वार
वहीं 26 जनवरी के दिन दिल्ली में किसानों के द्वारा ट्रैक्टर रैली के आयोजन के बाद किए गए बवाल पर कहा कि यह किसान नहीं देशद्रोही और आतंकवादी हैं, जो तिरंगे का अपमान करता है वह किसान हो ही नहीं सकता. खालिस्तान जिंदाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने वाला कभी किसान नहीं हो सकता. इन सभी लोगों को राष्ट्रद्रोह का मुकदमा होना चाहिए और किसी भी प्रकार का सहूलियत नहीं देनी चाहिए.