गाजीपुर : जनपद के सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर के पास शनिवार को उस वक्त बड़ा हादसा होते-होते बचा जब यात्रियों से भरी एक बस गहरी खाई में पलट गई. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, गाजीपुर के सुहवल थाना क्षेत्र अंतर्गत कालूपुर गांव के समीप हमीद सेतु के बगल में गाजीपुर से बारा जा रही सवारियों से भरी बस अचानक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. इसके चलते यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही प्रशासन और क्षेत्रीय लोगों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से पुलिस टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को बाहर निकाला.
यह भी पढ़ें- मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार के आरोप में चार गिरफ्तार
पुलिस ने घायल लोगों में संध्या राय उधरनपर, सुमुंतरी फिरोजपुर, शिवांश उधरनपुर, राकेश राय रेवतीपुर, रूबी दिलदारनगर, भूषण तिवारी रेवतीपुर, नीरा तिवारी रेवतीपुर को इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे है. इस घटना के बाद राजमार्ग पर दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई. वहीं, प्रभारी निरीक्षक तारावती ने बताया कि बस पलटने से घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से फरार चालक और परिचालक की तलाश की जा रही है. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप