ETV Bharat / state

पढ़ाई में 29वें स्थान पर यूपी, फिर भी सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें! - भारत की साक्षरता दर

साक्षरता दर के मामले में उत्तर प्रदेश की गिनती देश के सबसे फिसड्डी राज्यों में होती है. इसे सुधारने के तमाम दावे किए जाते हैं लेकिन हालात में कोई खास फर्क नजर नहीं आता है. इसके बावजूद यूपी के गाजीपुर में किताबें सड़कों पर रौंदी जा रही हैं.

गाजीपुर में सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें.
author img

By

Published : Jul 28, 2019, 1:09 PM IST

गाजीपुर: जनपद के स्टीमर घाट से वीर अब्दुल हमीद सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर किताबों की बदहाली का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां किताबें सड़कों पर फेंक दी गई हैं. इन किताबों पर धड़ल्ले से वाहन गुजर रहे हैं. साथ ही पैदल यात्री भी अपने पैरों तले इन किताबों को रौंदकर निकल रहे हैं.

गाजीपुर में सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें.
सड़क पर बिछा डालीं किताबें
पूरा मामला गाजीपुर के नवाबगंज का है. यहां सड़क पर हजारों किताबें बिखरी पड़ी हैं. लगातार वाहनों के गुजरने से इन किताबों का चूरन बनता जा रहा है. इन किताबों में तमाम किताबें अभी सीलबंद हैं जो बिल्कुल नई हैं. यह हाल तब है जब यूपी में साक्षरता मेरिट के आधार पर 29वें स्थान पर है.
etv bharat
गाजीपुर में सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें.
सबसे फिसड्डी साक्षर राज्यों में यूपी

साक्षरता के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बदतर बनी हुई है. केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है. वहीं, यूपी की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है. भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी का नंबर उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी आगे है. कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार हैं.

गाजीपुर: जनपद के स्टीमर घाट से वीर अब्दुल हमीद सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर किताबों की बदहाली का नजारा देखने को मिल रहा है. यहां किताबें सड़कों पर फेंक दी गई हैं. इन किताबों पर धड़ल्ले से वाहन गुजर रहे हैं. साथ ही पैदल यात्री भी अपने पैरों तले इन किताबों को रौंदकर निकल रहे हैं.

गाजीपुर में सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें.
सड़क पर बिछा डालीं किताबें
पूरा मामला गाजीपुर के नवाबगंज का है. यहां सड़क पर हजारों किताबें बिखरी पड़ी हैं. लगातार वाहनों के गुजरने से इन किताबों का चूरन बनता जा रहा है. इन किताबों में तमाम किताबें अभी सीलबंद हैं जो बिल्कुल नई हैं. यह हाल तब है जब यूपी में साक्षरता मेरिट के आधार पर 29वें स्थान पर है.
etv bharat
गाजीपुर में सड़कों पर रौंदी जा रही किताबें.
सबसे फिसड्डी साक्षर राज्यों में यूपी

साक्षरता के लिए 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बदतर बनी हुई है. केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है. वहीं, यूपी की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है. भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी का नंबर उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी आगे है. कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार हैं.

Intro:यूपी का साक्षरता में 29वा स्थान , सड़कों पर रौदी जा रही है किताबें

गाजीपुर। सीमित आय वर्ग के लोगों के लिए बच्चों की पढाई और भी खर्चीला होती जा रही है। कमर तोड़ महंगाई के कारण इस बार पहले की अपेक्षा करीब 25 फीसदी खर्च बढ़ गया है। वहीं गाजीपुर के स्टीमर घाट से वीर अब्दुल हमीद सेतु को जोड़ने वाली सड़क पर किताबों की बदहाली दिखी। हमारी सबसे अच्छी दोस्त कही जाने वाली किताबें सड़कों पर फेकी मिली। जिस पर धड़ल्ले से दो पहिया वाहन चार पहिया वाहन समेत पैदल यात्री भी किताबों को रौदते नजर आए। 




Body:पूरा मामला गाजीपुर के नवाबगंज का है। बताया जा रहा है की कबाड़ की दुकान में रद्दी के भाव खरीदी गई किताबें बीते दिनों हुई बारिश से भीग गई। जिन को सुखाने के बजाय कबाड़ ने इन्हें सड़कों पर फेंक दिया। बतादें की यूपी साक्षरता मेरिट में काफी नीचे 29वें स्थान पर है। सूबे में साक्षरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 साल के अंतराल में 3.87 करोड़ लोग अधिक साक्षर हुए। तो साक्षरता दर भी 56.27 फीसदी से बढ़कर 69.72 फीसदी हो गई। फिर भी यूपी साक्षरता के मामले में दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है। देश भर में यूपी साक्षरता दर की मेरिट में 29वें पायदान पर है।




Conclusion:साक्षरता के लिए जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बदतर बनी हुई है। केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है। वहीं यूपी की खुद की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है। भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी कमतर है। कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार है। वहीं यूपी के जिलों गाजीपुर जिले में हमारी अच्छी दोस्त कही जाने वाली किताबों के साथ बुरा हश्र हो रहा है।

बाइट -  विजुअल , पीटीसी 

उज्जवल कुमार राय, 7905590960
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.