गाजीपुर: प्रदेश में एक बार फिर सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार बन गई है. चुनावी नतीजों की समीक्षा सभी दल अपने-अपने स्तर पर कर रहे हैं. इस बीच गाजीपुर के बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी ने 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक भविष्यवाणी की है. अंसारी के अनुसार यूपी सरकार की बुलडोजर नीति का खामियाजा उसे 2024 के लोकसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा. यूपी सरकार की बुलडोजर नीति दहशत फैलाने वाली है. 2024 के लोकसभा में पूर्वांचल की संसदीय सीटों पर बीजेपी को नुकसान होगा.
मीडिया से बात करते हुए गाजीपुर के सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि यूपी के पूर्वांचल की 37 सीटों में से बीजेपी 4 सीटें ही जीत पाई. पूर्वांचल की जनता ने 2022 के विधानसभा यूपी सरकार की बुलडोजर नीति को नकार दिया. सबसे ज्यादा एक्शन गाजीपुर में लिए गए. अगर यूपी सरकार के बुलडोजर नीति को जनता का समर्थन मिला होता तो गाजीपुर की सभी सीटों पर सपा गठबंधन जीत हासिल करने में कामयाब नहीं रही होती.
इसे भी पढ़ेंः CM ऑफिस के बाद यूपी गवर्नमेंट और सूचना विभाग का fact check ट्विटर एकाउंट हैक
अफजाल अंसारी यहीं नहीं रुके. उन्होंने योगी सरकार के बुलडोजर पॉलिसी के खिलाफ सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार के बुलडोजर नीति से लोगों में खौफ व्याप्त है, जो सरकार अपने जनप्रतिनिधियों को और अपने राजनीतिक विरोधियों को डराए, वह भला खुश कैसे रह सकती है?
अंसारी ने एक बार फिर लोकसभा चुनावों को केंद्र में रखते हुए कहा कि बीजेपी की बुलडोजर नीति को लोगों का समर्थन नहीं मिला है और 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की बीजेपी सरकार को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा. पूर्वांचल में विधानसभा की तर्ज पर बीजेपी को लोकसभा चुनाव में भी वोटों का भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप