ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री की गाड़ी का पिछला पहिया हुआ पंचर, पीछे से ब्रीफकेश ले उड़ा चोर - मंत्री नारद राय की कार से चोरी

गाजीपुर में पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी पंचर हो गई. इसके बाद टायर बदलने के लिए गाड़ी रोक दी गई और मंत्री सामने वाले शोरूम में बैठ गए. इस दौरान उनकी कार से ब्रीफकेश चोरी हो गई, जिसमें जरूरी कागजात और करीब 25 हजार नकद था.

पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से ब्रीफकेश हुआ चोरी
पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से ब्रीफकेश हुआ चोरी
author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:41 PM IST

गाजीपुर : जिले में कोतवाली इलाके के सकलेनाबाद में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से पलक झपकते ही ब्रीफकेस चोरी हो गई. नारद राय वाराणसी से अपने जनपद बलिया जा रहे थे. तभी उनके ड्राइवर ने टायर पंचर होने की बात कही, जिस पर पूर्व मंत्री ने गाड़ी को रुकवा कर ड्राइवर से टायर बदलने को कहा और खुद सामने वाले शोरूम में जाकर बैठ गए. इस दौरान ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त रहा और इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर कुछ युवकों ने पुर्व मंत्री के गाड़ी में रखे ब्रीफकेस पर हाथ साफ कर दिया.

पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से ब्रीफकेश हुआ चोरी

घटना की पूर्व मंत्री को तब हुई जब वह टायर बदलने के बाद करीब आधा किलोमीटर आगे गए और अचानक से उनकी नजर ब्रीफकेस वाले स्थान पर पड़ी. इसके बाद वह फिर वापस आए और इसकी जानकारी स्थानी कोतवाली पुलिस को भी दी. पूर्व मंत्री और पुलिस आस-पास के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए. सीसीटीवी में एक युवक ब्रीफकेस ले जाते हुए नजर आया है और उसके पीछे दो अन्य युवक भी मौजूद थे.

नारद राय ने बताया कि इस ब्रीफकेस में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट थे. साथ ही करीब 25 हजार रुपये नकदी भी था. उन्होंने गाजीपुर पुलिस की तत्परता और उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री के साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो एक आम आदमी कितना सुरक्षित हो सकता है. इसकी कल्पना की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- पलक झपकते ही एक लाख का चूना लगा गया चोर, CCTV में कैद हुई घटना

वहीं इस पूरे मामले पर यह भी देखने को मिला घटना होने के बाद घंटों पूर्व मंत्री घटनास्थल पर रुके रहे, लेकिन घटना स्थल पर न ही कोई पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी और न ही कोतवाल मौके पर पहुंचे. इस पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश के लिए स्थानीय चौकी इंचार्ज ही मौके पर पहुंचकर पूर्व मंत्री को आश्वासन देते नजर आए.

गाजीपुर : जिले में कोतवाली इलाके के सकलेनाबाद में यूपी सरकार के पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से पलक झपकते ही ब्रीफकेस चोरी हो गई. नारद राय वाराणसी से अपने जनपद बलिया जा रहे थे. तभी उनके ड्राइवर ने टायर पंचर होने की बात कही, जिस पर पूर्व मंत्री ने गाड़ी को रुकवा कर ड्राइवर से टायर बदलने को कहा और खुद सामने वाले शोरूम में जाकर बैठ गए. इस दौरान ड्राइवर टायर बदलने में व्यस्त रहा और इसी व्यस्तता का फायदा उठाकर कुछ युवकों ने पुर्व मंत्री के गाड़ी में रखे ब्रीफकेस पर हाथ साफ कर दिया.

पूर्व मंत्री नारद राय की गाड़ी से ब्रीफकेश हुआ चोरी

घटना की पूर्व मंत्री को तब हुई जब वह टायर बदलने के बाद करीब आधा किलोमीटर आगे गए और अचानक से उनकी नजर ब्रीफकेस वाले स्थान पर पड़ी. इसके बाद वह फिर वापस आए और इसकी जानकारी स्थानी कोतवाली पुलिस को भी दी. पूर्व मंत्री और पुलिस आस-पास के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गए. सीसीटीवी में एक युवक ब्रीफकेस ले जाते हुए नजर आया है और उसके पीछे दो अन्य युवक भी मौजूद थे.

नारद राय ने बताया कि इस ब्रीफकेस में चंद्रशेखर विश्वविद्यालय सहित कई अन्य डॉक्यूमेंट थे. साथ ही करीब 25 हजार रुपये नकदी भी था. उन्होंने गाजीपुर पुलिस की तत्परता और उत्तर प्रदेश सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री के साथ इस तरह की घटना हो सकती है तो एक आम आदमी कितना सुरक्षित हो सकता है. इसकी कल्पना की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- पलक झपकते ही एक लाख का चूना लगा गया चोर, CCTV में कैद हुई घटना

वहीं इस पूरे मामले पर यह भी देखने को मिला घटना होने के बाद घंटों पूर्व मंत्री घटनास्थल पर रुके रहे, लेकिन घटना स्थल पर न ही कोई पुलिस का जिम्मेदार अधिकारी और न ही कोतवाल मौके पर पहुंचे. इस पूरे घटनाक्रम की तफ्तीश के लिए स्थानीय चौकी इंचार्ज ही मौके पर पहुंचकर पूर्व मंत्री को आश्वासन देते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.