गाजीपुर: खूनी संघर्ष का ये मामला जिले के दिलदार नगर के महना कला खुर्द गांव का है. जिसमें 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. बता दें कि कब्रिस्तान में भैंस चराने को लेकर विवाद के पीछे, कुछ दिनों पूर्व से चल रहा शादी का विवाद बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने 5 लोगों को हिरासत में ले लिया है. वहीं पीड़ित पक्ष पूरे मामले को कब्रिस्तान में भैंस चराने का मामला बता रहा है.
क्षेत्राधिकारी दिलदारनगर धर्मेंद्र पांडे ने बताया कि महना कला खुर्द गांव में कुछ दिनों से दो पक्षों में शादी विवाह को लेकर विवाद चल रहा था. रविवाक सुबह विवाद इतना बढ़ा कि फायरिंग और लाठी डंडे भी चले. पुलिस ने हथियारों की जब्ती के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरी तरफ विपक्ष पूरे घटना को कब्रिस्तान में भैंस चराने का मामला करार दे रहा है. वहीं पुलिस की मानें तो पूर्व में दोनों पक्षों में शादी विवाह को लेकर विवाद चल रहा था. तय हो चुकी शादी टूटी थी. इसके बाद दोनों पक्ष रविवार को आमने-सामने आ गए.