गाजीपुर: सरजू पांडे पार्क में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि देश की जनता को राफेल खरीद के मामले में उन्होंने गुमराह किया है. वहीं न्यायालय ने राहुल गांधी की बातों को सिरे से खारिज कर दिया है.
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने सरजू पांडे पार्क में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
- राफेल मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया.
- वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि राफेल मुद्दे पर राहुल गांधी जनता से माफी मांगें.
- राहुल गांधी और कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर देश को भ्रमित करने का काम किया है.
- राहुल गांधी लगातार अलग-अलग माध्यमों से राफेल डील पर सवाल उठाते रहे हैं.
पार्टी आलाकमान के निर्देशों के मुताबिक सभी जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय विरेध प्रदर्शन का आयोजन किया गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने राफेल मुद्दे पर देश की जनता को भ्रमित करने का काम किया है. कांग्रेस पार्टी की पुनर्विचार याचिका को भी सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया. इसलिए भारतीय जनता पार्टी उनका झूठ जनता को दिखाने के लिए यह प्रदर्शन कर रही हैं.
भानु प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष